गोरखपुर (ब्यूरो)। अब बच्चों के स्कूल नहीं पहुंचने पर गुरूजी घर पर दस्तक देकर अभिभावकों से इसकी वजह जानेंगे।

उपस्थिति बढ़ाने के लिए उठाया कदम

परिषदीय विद्यालयों में प्रदेश के अधिकतर जिलों में पिछले कुछ महीनों में औसतन 70 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए नए कदम उठाए हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के निर्देश पर एक से 29 फरवरी तक विद्यालयों का विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जांच में यह देखा जाएगा कि शिक्षक नियमित व समय से विद्यालय पहुंच रहे हैं अथवा नहीं। विद्यार्थियों की उपस्थिति कितनी है। अगर विद्यार्थी चार दिन से स्कूल नहीं आ रहा है तो शिक्षक उसके घर जाएंगे और अभिभावक से यह पूछेंगे कि उनका बच्चा स्कूल क्यों नहीं आ रहा है.

महानिदेशक के निर्देश के क्रम में विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार से अभियान शुरू किया जा रहा है। इसी के साथ स्कूलों का भी सघन निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए खंड शिक्षाधिकारियों व शिक्षकों को निर्देशित कर दिया गया है।

-रमेंद्र कुमार सिंह, बीएसए

सरयू कृपा का पुस्तक का विमोचन

नीना थापा इंटर कॉलेज प्रांगण में स्मृति शेष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव को समर्पित पुस्तक 'सरयू कृपाÓ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक उनकी पुत्री डॉ। हरीकला श्रीवास्तव ने लिखी है। समारोह की अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य सीताराम पांडेय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर यूनिवर्सिटी हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ। आरडी राय, स्पेशल गेस्ट सतीश चन्द्र डिग्री कॉलेज बलिया से रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। आद्या प्रसाद द्विवेदी, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य गोरखलाल श्रीवास्तव, कौड़ीराम के प्राचार्य डॉ। राम कृपाल राय ने अपनी बातें रखीं। स्वागत प्रिंसिपल डॉ। विजय प्रताप श्रीवास्तव और आभार ज्ञापन प्रबंधक सीमा श्रीवास्तव ने किया। संचालन प्रवक्ता डॉ। अनिता पाल सिंह ने किया। इस मौके पर शिव कुमार श्रीवास्तव, रामायन जी श्रीवास्तव, विजय कुमार श्रीवास्तव के साथ शिक्षक और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बॉयोटेक्नोलॉजी में धूमधाम से मना स्थापना दिवस

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलाजी डिपार्टमेंट का स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट वीसी प्रो। पूनम टंडन और स्पेशल गेस्ट के तौर पर संकाय अध्यक्ष विज्ञान प्रो। शांतनु रस्तोगी मौजूद रहे। मुख्य वक्ता एमएमएमयरी के प्रो। राजेश कुमार यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। एचओडी प्रो। राजर्षि गौर ने गेस्ट का वेलकम किया। प्रो। दिनेश यादव ने ऑब्जेक्टिव ऑफ द सेलिब्रेशन पर जानकारी दी और विभाग के 24 साल का अचीवमेंट बताया। इस दौरान विभाग की छमाही पत्रिका इनोवेटर्स का विमोचन किया गया.वीसी प्रो। पूनम टंडन ने स्थानीय समस्या मुद्दों पर शोध, पेटेंट और प्रकाशन, सीएम इंटर्नशिप योजना, उद्योग प्रायोजित इंटर्नशिप आदि विषय पर ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी बात रखी। विभाग के प्रो। शरद कुमार मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रो। केशव सिंह, प्रो। हर्ष सिन्हा, प्रो। वीना बत्रा कुशवाहा, प्रो.अनिल कुमार द्विवेदी, प्रो। पूजा सिंह के साथ स्टूडेंट्स, शोध छात्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।