गोरखपुर(ब्यूरो) : सामान निकालने के बाद अक्षत को अंदर इंट्री दी गई। मूवी के बीच हुए ब्रेक में अक्षत ने मल्टीप्लेक्स के अंदर स्थित स्नैक्स दुकान से कोल्डड्रिंक और पॉपकॉर्न आर्डर किया। लेकिन जब उन्होंने इसका बिल देखा तो हैरान हो गए। क्योंकि 540 एमएल कोल्डड्रिंक और 90 ग्राम पॉपकॉर्न की कीमत 650 रुपये थी। अब उन्होंने स्नैक्स पहले ले लिया था, इसलिए मजबूरी में पैसा भी देना पड़ा।
खुलेआम हो रही लूट
फिल्म देखने जा रहे लोगों की जेब मल्टीप्लैक्स की कैंटिन में जमकर काटी जा रही है। सिटी के लगभग सभी मल्टीप्लैक्स में पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंक समेत दूसरे खाने-पीने वाली चीजें टिकट के दाम से दो से तीन गुना महंगी मिल रही हैं। कई जगह मूवी का टिकट तो 250 रुपये में मिल रहा है, लेकिन पॉपकॉर्न 350 रुपये का है। इसके अलावा जो 600 एमएल कोल्डड्रिंक की कीमत बाजार में 30 रुपये है वह मल्टीप्लैक्स में 300 रुपये में बिक रहा है।
तीन गुना से अधिक
मल्टीप्लैक्स में सिर्फ कोल्डड्रिक व पॉपकॉर्न ही नहीं अन्य सामान भी महंगे हैं। जो बर्गर या पेटीज बाजार में 20-30 रुपये में मिल जाते हैं, मल्टीप्लैक्स की कैंटीन में इनके 120 से 150 रुपये तक देने पड़ते हैं। चाय या कॉफी भी 50 से 100 रुपये के बीच मिल रही है। ऐसे में अगर चार लोगों की फैमिली कोई फिल्म देखने गई है और उन्होंने वहां थोड़ी पेट पूजा भी की हो, तो डेढ़ से दो हजार रुपये का बजट बन जाएगा, जो टिकट से दो से तीन गुना है।
मल्टीप्लैक्स में लोगों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। कई जगह पॉपकॉर्न की कीमत 400 रुपये तक है। वहीं फिल्म का टिकट इससे काफी कम होता है। इसके अलावा पॉपकॉर्न व अन्य खाद्य पदार्थों की क्वालिटी भी कई जगह खराब होती है।
अमूल्य, बशारतपुर
20 रुपये की बिकने वाली पानी की बॉटल मल्टीप्लैक्स के अंदर 50 रुपये की मिलती है। कोल्डड्रिंक और पॉपकॉर्न बाहर की तुलना में 10 गुना दाम पर बेची जा रही है। ये लूट खुलेआम होती है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इनपर कार्रवाई नहीं करता है।
प्रवीण मिश्रा, असुरन चौक