गोरखपुर (ब्यूरो) यह बातें गुरुवार को गोरखपुर में प्रथम आगमन पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सर्किट हाउस में स्वागत करते हुए सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहीं।


गोरखपुर स्कूल ऑफ नेचुरल थेरापीयूटिक्स के तत्वावधान मेंं गुरुवार को आरोग्य मंदिर के कैंपस में एनडी व वाईडी के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ। विमल कुमार मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम का संचालन दृष्टि, नैंसी और नंदाराम ने किया।


सात घंटे ठप रहेगी सप्लाई, कर लें पानी की व्यवस्था
अनुरक्षण कार्य के लिए शाहपुर में शुक्रवार को सात घंटे बिजली कटौती होगी। यह जानकारी देते हुए एक्सईएन अविनाश गौमत ने बताया कि रोड चौड़ीकरण और लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए शाहपुर बिजली घर और विकास नगर से जुड़े क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने कंज्यूमर्स से अपील की है कि वह सुबह ही पानी की व्यवस्था करें लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके।