गोरखपुर (ब्यूरो)।बुजुर्गों को बुलाकर उनसे बात की और मैदान में दोबारा कूड़ा न डालने के लिए सभी नागरिकों को संकल्प दिलाने का अनुरोध किया। महानगर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए शासन के निर्देश पर गुरुवार को अभियान शुरू किया गया है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र, उप नगर आयुक्त संजय शुक्ल, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी व सहायक नगर आयुक्त डॉ। मणिभूषण तिवारी और अविनाश प्रताप ङ्क्षसह के नेतृत्व में महानगर के अलग-अलग स्थानों पर इक_ा कूड़ा उठाने का काम शुरू हुआ। लोहियानगर, भेडिय़ागढ़, इलाहीबाग, इंदिरा बाल विहार, अलीनगर आदि स्थानों पर लोगों ने घर के पास खाली जमीन पर कूड़ा इक_ा कर दिया था। कूड़ा उठाने के बाद चूना और मैलाथियान का छिड़काव कराया गया। इसके बाद जागरुकता अभियान शुरू किया गया। इधर, शासन की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के सहायक मिशन निदेशक गुरु प्रसाद पांडेय ने भी सफाई का निरीक्षण किया। इंदिरा बाल विहार और अलीनगर में सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली गई।
12 टन कूड़ा इक_ा किया गया
नगर निगम ने जिन स्थानों पर अभियान चलाया, वहां से 12 टन कूड़ा निकाला गया। इसमें 6.6 टन गीला कूड़ा है। इसके अलावा एक टन से ज्यादा मलबा भी इक_ा किया गया है। 12 मैजिक, तीन ट्रक, दो हाइवा के साथ ही कूड़ा बीनने वाले 22 लोग, 80 सफाईकर्मी, पांच सफाई सुपरवाइजर और चार सफाई निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। डॉ। मणिभूषण तिवारी ने कहा कि जिन स्थानों की सफाई कराई गई है, वहां की दीवारों पर पेंङ्क्षटग कराई जाएगी। पौधरोपण के साथ ही भविष्य में कूड़ा न फेंकने जाने को लेकर चेतावनी का भी संदेश लिखा जाएगा।