गोरखपुर (ब्यूरो)।विकास भारती परिसर में प्रशासनिक अधिकारी नितिन द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी की दस नवंबर 2021 को मौत हो गई थी। इस मामले में पिपराइच पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सितंबर 2022 में नितिन द्विवेदी के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था। उद्योगपति और विद्यालय प्रबंध समिति के संस्थापक सदस्य ओमप्रकाश जालान ने केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।

प्रशासनिक अधिकारी नितिन द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी की परिसर में संदिग्ध हाल में मौत हो गई थी। इस मामले में ओमप्रकाश जालान ने दिए प्रार्थना पत्र में लिखा था कि आरोपियों के व्यवहार की वजह से विद्यालय परिसर का माहौल खराब हो चुका है। इन लोगों ने जालसाजी कर धन अर्जित किया है। सभी ने मिलकर अर्चना की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप दे दिया। महिला परेशान होकर अक्सर ही पति से झगड़ा करती थी। घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा उनका आरोप है कि कई बार पत्र लिखकर प्रबंध समिति से विरोध जताया गया, लेकिन विद्यालय का वातावरण शुद्ध करने की जगह उसे और बिगाड़ दिया गया।

हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद आरोप में सच्चाई सामने नहीं आई। हत्या से जुड़ा किसी तरह का साक्ष्य न मिलने पर एफआर लगा दिया गया है।

- मनोज अवस्थी, एसपी नार्थ