24 फरवरी को गोड्डा से स्पेशल के रूप में नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। एक मार्च से गोमतीनगर से तथा दो मार्च से गोड्डा से नियमित रूप से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। नई ट्रेन 15090 गोमतीनगर-गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस 01 मार्च से प्रत्येक शुक्रवार को गोमतीनगर से दोपहर बाद 03:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गोंडा, बस्ती के रास्ते गोरखपुर से रात 08:50 बजे छूटकर देवरिया, भटनी, छपरा, बरौनी, सुल्तानगंज, भागलपुर और हंसडीहा होते हुए दूसरे दिन 11:10 बजे गोंडा पहुंचेगी। वहीं 15089 गोड्डा-गोमतीनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस 02 मार्च से प्रत्येक शनिवार को गोंडा से दोपहर बाद 02:10 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन हंसडीहा, मंदार हिल, बाराहाट, भागलपुर, सुल्तानगंज, मुंगेर, बेगुसराय, बरौनी, छपरा, भटनी, देवरिया के रास्ते दूसरे दिन गोरखपुर से रात 02:40 बजे छूटकर गोंडा होते हुए सुबह 07:30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इस संबंध में सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08 कोच तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।