गोरखपुर (ब्यूरो)। इन क्लासेज के लिए करीब 900 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम-यूएसएचए) के एक्विटी इनिशिएटिव मद के अंतर्गत विश्वविद्यालय में विभन्न विभागों में नेट लर्निंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं

पढि़ए और इन क्लासेज से लाभ उठाइए

वीसी प्रो। पूनम टंडन ने कहा कि स्टूडेंट्स को अगामी नेट परीक्षा में सफलता हासिल करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन लगाकर पढि़ए और इन क्लासेज से लाभ उठाइए। वीसी ने कहा कि नेट/जेआरफ कोचिंग क्लासेस को विभागों में संचालित किया जा रहा है। सम सेमेस्टर में इन क्लासेज के सुचारू संचालन के लिए वीसी की ओर से अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो। अनुभूति दूबे को यूजीसी नेट क्लासेस का समन्वयक नियुक्त किया गया है।

रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल फॉर्म

क्लासेज में रजिस्ट्रेशन के लिए एक गूगल फॉर्म भी जारी किया गया है, जिसमें प्रतियोगी स्टूडेंट्स ने अत्यधिक उत्साह के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है। नेट क्लासेस के लिए अभी तक लगभग 900 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यूजीसी नेट पात्रता परीक्षा को पास करना उच्च शिक्षा में शिक्षण कार्य करने की अनिवार्य शर्त है। नेट परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर फेलोशिप प्राप्त करने पर शोध करना स्टूडेंट्स के लिए बहुत आसान हो जाता है।

दो बार यूजीसी नेट परीक्षा

वीसी ने बताया कि राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा को यूजीसी-नेट के नाम से भी जाना जाता है। यह सहायक प्रोफेसर पद के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा है। नेट की परीक्षा के माध्यम से यूजीसी स्टूडेंट्स को शोध के लिए फेलोशिप भी प्रदान करती है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यूजीसी की ओर से इस राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा का आयोजन करती है। यूजीसी द्वारा नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। यह दिसंबर और जून के महीने में ऑनलाइन आयोजित किया जाता है।