गोरखपुर (ब्यूरो)। अफसरों का कहना है कि लगातार छापेमारी की कार्रवाई चल रही है, लोगों को अवेयर किया जा रहा है। हालांकि इन सबके बाद भी पॉलिथिन की बिक्री पर कारगर उपाय नहीं हो पा रहा है। यही नहीं पॉलिथिन की बिक्री रोकने के लिए नगर निगम के साथ कई अन्य डिपार्टमेंट भी जिम्मेदार हैं, लेकिन सभी नगर निगम के भरोसे हैं। उनकी तरफ से कार्रवाई कभी कभार ही की जाती है।

इन पर कार्रवाई की जिम्मेदारी

डीएम, एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, वैज्ञानिक अधिकारी, सीएमओ, प्रभागीय वन अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पर्यटन अधिकारी, सहायक पर्यटन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी आदि।

धड़ल्ले से बिक रही पॉलिथिन

मार्केट में हर जगह धड़ल्ले से पॉलिथिन बिक रही है। ठेले, खोमचे वालों को तो कोई डर ही नहीं है। अधिकांश दुकानों पर भी पॉलिथिन में सामान दिया जा रहा है। यह सब सड़क पर खुलेआम हो रहा है, नगर निगम का प्रवर्तन दल रोज छापेमारी कर कार्रवाई कर पकड़ रहा है लेकिन दूसरे दिन फिर वही हाल हो जा रहा है। अन्य डिपार्टमेंट के अफसर झांकने भी नहीं आते हैं।

तीन गुना कीमत

पॉलिथिन बैन होने के बाद तीन गुना कीमत पर मिल रही है। कई दुकानदारों ने बताया कि लोकल स्तर पर आराम से तीन गुना दाम देकर पॉलिथिन मिल जा रहा है। कस्टमर्स भी पॉलिथिन में ही सामान की डिमांड करते हैं। मजबूरी में पॉलिथिन रखना पड़ रहा है। हालांकि कपड़े का झोला भी रखते हैं लेकिन वह पॉलिथिन के मुकाबले और महंगा मिलता है। कस्टमर्स ज्यादा लाइक भी नहीं करते हैं।

प्रवर्तन दल लगातार पॉलिथिन के खिलाफ अभियान चला रहा है। बड़े कारोबारियों पर भी नजर है। जहां से जानकारी मिल रही है, तत्काल पहुंचकर कार्रवाई की जा रही है। दुकानदारों को चेतावनी भी दी जा रही है। पब्लिक को भी थोड़ा अवेयर होना होगा।

- डीके सिंह, प्रवर्तन दल प्रभारी

पॉलिथिन के दुष्परिणाम बहुत अधिक है। स्वास्थ्य विभाग लोगों से इसको इस्तेमाल न करने के लिए अवेयर कर रहा है। साथ ही नगर निगम के साथ मिलकर कार्रवाई भी करता है। लोग भी पॉलिथिन के प्रति अवेयर हों।

आशुतोष कुमार द्विवेदी, सीएमओ

पॉल्युशन डिपार्टमेंट नगर निगम की टीम के साथ पॉलिथिन पर कार्रवाई करती है। जब भी नगर निगम की ओर से सहयोग मांगा जाता है, किया जाता है। लोग भी पॉलिथिन के प्रति अवेयर हों। पॉलिथिन का इस्तेमाल खतरनाक है।

अनिल कुमार शर्मा, रीजनल पॉल्युशन ऑफिसर