गोरखपुर (ब्यूरो).एक तो फेस्टिव सीजन, ऊपर से बसों की मारामारी। रविवार को गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की काफी भीड़ नजर आई। स्थिति ये है कि लोकल रूटों पर जाने वाले पैसेंजर्स को बसें नहीं मिलीं। वह घंटों बस स्टेशन पर खड़े होकर बस का इंतजार करते हुए नजर आए। जबकि बेहतर सेवा देने का दावा करने वाला रोडवेज प्रशासन ऐसे मौके पर बसों की कमी का हवाला देता रहा। उधर, इसका फायदा डग्गामार बसों ने उठाया।

फैक्ट एंड फीगर

3 बस स्टेशन से गोरखपुर से निकलती हैं बसें

700 बसें नियमित और अनुबंधित चलती हैंं

665 बसें दिवाली सीजन में एक्स्ट्रा लगाने का दावा

सपरिवार जाना था। काफी इंतजार के बाद बस नहीं मिली। पूछताछ काउंटर पर भी बस के बारे में पूछा गया तो रोडवेज कर्मचारी ने बताया कि अभी कुछ समय इंतजार करना होगा। प्राइवेट बस का सहारा लेना पड़ा।

मोहम्मद शारिख, फाजिलनगर

बस स्टेशन पर बस उपलब्ध नहीं हो पा रही थीं। इसलिए बस का इंतजार करना पड़ा। बस जाने का क्या समय है। इसके बारे में भी कर्मचारियों का पता नहीं था। इससे काफी परेशानी हुई।

विक्की कुमार, तमकुहीराज

कुशीनगर जाने के लिए लोगों का ग्रुप लंबे समय तक बस का इंतजार करना पड़ा। लोकल रूटों के लिए बसें नहीं मिल रही थीं। मजबूर होकर दूसरी बस का सहारा लेना पड़ा।

अमित कुमार, तमकुहीराज

दिवाली के दिन घर जाने की जल्दी थी, इसलिए रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचा, लेकिन यहां पर बस नहीं मिलने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी।

हीरा मद्धेशिया, देवरिया

पहले से ही रोडवेज बसों की संख्या कम थी, लेकिन दिवाली में पैसेंजर्स को किसी बात की परेशानी न हो। इसके लिए गोरखपुर रोडवेज प्रशासन ने 665 एक्स्ट्रा बसें लगाई हैं। लोकल रूटों पर थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन फेरे में बसों का संचालन किया गया।

पीके तिवारी, आरएम गोरखपुर रीजन