गोरखपुर (ब्यूरो)। जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच सोमवार को गुलरिहा पुलिस ने इस मामले में माफिया रामआशीष को गिरफ्तार कर लिया। वह गुलरिहा इलाके के मोगहला का रहने वाला है।

तीन और आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस गैंग गिरोह में शामिल दो माफिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि रामआशीष और गैंग के सरगना समेत चार सदस्य फरार थे। लेकिन, अब रामआशीष के पकड़े जाने के बाद इस गैंग में शामिल 3 और सदस्यों की पुलिस ने सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस अब इनकी अवैध संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है।

घघसरा चौकी के समीप चोरी, एक महीने बाद भी सिर्फ जांच

कड़ाके की ठंड में सहजनवां एरिया में चोरों की चांदी है। ठंड में पड़ रहे कोहरे का फायदा उठाकर चोर घर को खंगाल कर चले जा रहे और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। सहजनवा एरिया के घघसरा पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी स्थित पंकज शुक्ला के मकान के मेन गेट का ताला तोड़ कर 24 दिसंबर की रात को चोरों ने नकदी समेत लाखों का सामान उठा ले गए। लेकिन घटना के एक माह बाद भी चोर पुलिस के पकड़ से कोसों दूर है।

सीसीटीवी में दिखे थे चोर

24 दिसंबर की रात चोरी के बाद अगले दिन सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस ने मकान में और आसपास लगे कैमरे की फुटेज देखी तो घर में घुसते दो युवक दिखाई दे रहे थे.लेकिन उसके बाद भी एक माह बीत गया लेकिन घघसरा चौकी की पुलिस चोरों को पकड़ नही पाई। जो पुलिस को सक्रियता पर सवाल खड़ा कर रही है। इस संबंध में घघसरा चौकी इंचार्ज अवधेश पांडे ने बताया कि अभी जांच चल रही है।