गोरखपुर (ब्यूरो).इस दौरान डीआईजी जे रविंदर गौड़, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीएम कृष्ण करुणेश, एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर पुलिस, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी नॉर्थ अरुण कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ। महेंद्र पाल सिंह, एसपी मंदिर सुरक्षा राकेश कुमार सिंह, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़, सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

राम का राजतिलक करेंगे सीएम

इस शोभा यात्रा में गोरक्षपीठाधीश्वर व सीएम योगी आदित्यनाथ रथ पर सवार होकर मंदिर से निकलते हैं। मानसरोवर मंदिर में पूजा करने के बाद रामलीला मैदान पहुंचकर राम का राजतिलक करते हैं। शोभायात्रा की सुरक्षा में 100 सिपाही, दो कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ, एक कंपनी एसएसबी के अलावा एटीएस कमांडों एल आई यू की ड्यूटी लगी है। गोरखनाथ मंदिर से मानसरोवर पोखरा तक के लिए पुलिस की 65 टीमें लगाई जाएंगी। हर टीम में एक दारोगा और आठ सिपाही रखे जाएंगे।

सीएम के साथ चलेगी 12 टीमें

शोभायात्रा के दौरान सीएम के रथ के साथ पुलिस की 12 टीमें चलेंगी। इसके अलावा सीएम सुरक्षा की टीम व एनएसजी कमांडों भी साथ होंगे। राजतिलक संबोधन समाप्त होने के बाद सीएम गोरखनाथ मंदिर वापस आएंगे। इसके बाद लगाए गए ड्यूटी पॉइंट पर ड्यूटी अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी समाप्त मानी जाएगी।