गोरखपुर (ब्यूरो)। नामांकन स्थल के चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है ताकि किसी तरह की अराजकता ना होने पाए। वहीं, इस बार नामांकन के लिए प्रत्याशी के साथ सिर्फ एक प्रस्तावक ही अंदर जा सकेंगे।

सुबह 11 से 3 तक नामांकन

प्रत्याशियों के वाहन कलेक्ट्रेट में बनी बेरिकेडिंग से 100 मीटर दूर ही पार्क होंगे। जिले में पर्यवेक्षक भी आ चुके हैं। नामांकन के बाद प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार व खर्च की निगरानी भी शुरू कर दी जाएगी। इससे पहले सोमवार को कलेक्ट्रेट में पूरे दिन बैरिकेडिंग का काम चला। नामांकन के लिए प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक टाउन हाल की ओर से गेट नंबर एक से जाएंगे। नामांकन का काम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। नामांकन करने के बाद इसी गेट से बाहर भी निकलना होगा।

वाहनों की होगी जांच

समर्थकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। सभी गेट और नामांकन कक्ष के आसपास भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है। नामांकन के लिए एडीएम वित्त और सीआरओ कोर्ट को तैयार किया गया है। इसके अलावा मंगलवार से जिले की सीमाओं और शहर में 24 घंटे गाडिय़ों की जांच शुरू हो जाएगी। सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए एक टीम बनाई गई है।

सीसीकैमरे की निगरानी में नामांकन

कलेक्ट्रेट में सोमवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। लोकसभा नामांकन कक्ष के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। कैमरे की निगरानी में प्रत्याशियों का नामांकन किया जाएगा। कक्ष के बाहर बैनर पोस्ट भी लगा दिए गए हैं। साथ ही नामांकन कक्ष 64 में गोरखपुर लोकसभा और कक्ष 67 में बांसगांव लोकसभा के प्रत्याशियों का नामांकन होगा।

पुलिस, एलआईयू और पीएसी तैनात

एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने बताया कि मंगलवार से जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। एसपी रैंक के अधिकारी इसकी मानीटरिंग करेंगे। पुलिस और एलआईयू के अलावा पीएसी भी तैनात की गई है, ताकि नामांकन की प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराया जा सके।

ये फोर्स रहेगी तैनात

03-एएसपी

07-सीओ

09-इंस्पेक्टर

57-सब इंस्पेक्टर

02-हेड कांस्टेबल

17-कांस्टेबल

01-बटालियन पीएसी

नामांकन 7 मई से

नाम निर्देशन के लिए अंतिम डेट-14 मई

नामांकन पत्रों की जांच 15 मई

नाम वापसी 17 मई

मतदान 1 जून

मतगणना 4 जून