गोरखपुर (ब्यूरो)। विक्रेताओं का कहना था कि आखिर वह अपनी आजीविका किस से चलाएं। बार-बार टीम उन्हें हटा रही है जबकि वह सड़क से काफी दूरी तक अपना ठेला लगाए हुए है।

कचहरी चौराहे पर हंगामा

मंगलवार दोपहर बाद नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम कचहरी चौराहे पर पहुंची। टीम ने ठेले वालों को हटाना शुरू किया तो वे नाराज हो गए। इसी बीच कुछ ठेले वाले मिलकर एक ठेले में आग लगा दी। आग लगने के बाद प्रवर्तन दल की टीम वहां से चली गई। इसके बाद ठेले वाले व अन्य विक्रेताओं ने जमकर नगर निगम के विरोध में नारेबाजी की।

शास्त्री से अंबेडकर चौक तक नो वेंडिंग

नगर निगम ने पटरी व्यापारियों के लिए वेडिंग जोन बना कर शास्त्री चौक से अंबेडकर चौक तक नो वेंडिंग जोन घोषित कर रखा है। मंगलवार को दिन में तीन बजे के करीब प्रवर्तन दल अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इस दौरान कुछ पटरी व्यापारियों ने प्रतिरोध किया तो उनके ठेले जब्त करने के निर्देश दिए गए। निगमकर्मी कुछ ठेले ट्रैक्टर ट्राली पर लादने लगे। इस दौरान अचानक फल एवं सब्जी विक्रेता भड़क गए। एक ने अपने ठेले पर कैरेट रख कर आग लगा दिया। प्लास्टिक का कैरेट धूं धूं कर जलने लगा। प्रवर्तन दल ने बुझाने की कोशिश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस बीच आक्रोशित व्यापारियों ने अपने ठेले भी ट्रैक्टर ट्राली से उतार लिए।

मामले की जांच कराई जा रही है। ठेले में आग और भीड़ को उकसाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। सभी पटरी व्यापारियों से अपील है वे वेंडिंग जोन में ही ठेले लगाएं।

निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त