गोरखपुर (ब्यूरो).वहीं, ओसामा एंड कंपनी के प्रोपराइटर सदृन खान अधिकारियों को पटाखे का कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। घनी आबादी में विस्फोटक बेचने के आरोप में सभी पटाखे जब्त कर लिए गए।
गोपनीय दुकानों पर है नजर
छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सदृन खान की दुकान पर पटाखों का सिर्फ सेंपल था, जिसे दिखाकर वह ग्राहकों से आर्डर लेता था। जबकि इसके कई गोपनीय गोदाम हैं। टीम को सूचना मिली है कि सदृन खान के छोटेकाजीपुर स्थित आवास और इमामबाड़ा कॉलेज स्थित अपनी बेटी के ससुराल में भी सदृन खान ने अवैध पटाखों का गोदाम बना रखा है। लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी ठिकाने पर छापेमारी की बात कही है। बरामद पटाखों की कीमत करीब 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने बताया, बरामद पटाखों की लिखा पढ़ी करने के बाद इसे डिस्पोज कर दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि अवैध पटाखों के कारोबारियों पर पूरी नजर है। यह अभियान चलता रहेगा।