गोरखपुर: आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली एवं छठ के मद्देनजर इस बार गोरखपुर रीजन में 200 बसें चलाई जाएंगी। ये बसें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित अन्य शहरों से आने-जाने वाले पैंसेंजर्स की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही लोकल रूटों पर भी बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने वर्कशॉप के जिम्मेदारों को बसों के शीशे, लाइट, दरवाजे, इंजन आदि को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं।
कर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
आरएम लव कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर परिवहन निगम ड्राइर्स और कंडक्टर्स के साथ ही वर्कशॉप कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देगा। बताया कि इस अवधि में बिना छुट्टी लगातार ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों, ड्राइवर्स और कंडक्टर्स को प्रोत्साहन राशि निगम की ओर से दी जाएगी।
ये चलेंगी अतिरिक्त बसें
गोरखपुर से दिल्ली-70
गोखपुर से लखनऊ-90
गोरखपुर से कानपुर-25
ये चल रही हैं
गोखपुर से दिल्ली-40
गोरखपुर से कानपुर-30
गोरखपुर से लखनऊ-10