गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं अधिकतर स्कूलों ने बच्चों के रिजल्ट भी जारी कर नए सेशन की पढ़ाई स्टार्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। हर बार एक अप्रैल से नया सेशन स्टार्ट होता था। लेकिन इस बार 15 मार्च से ही स्कूलों में पढ़ाई स्टार्ट हो जाएगी। इसके लिए बाकायदा स्कूलों ने बच्चों के पेरेंट्स को मैसेज भी कर दिया है। जिसके बाद पेरेंट्स ने कॉपी, किताब की खरीदारी कर बच्चे को अगली क्लास में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

बच्चों के पास होने पर खुश हुए पेरेंट्स

सीबीएसई और आईसीएससीई अधिकतर स्कूलों में 1 से 8 वीं क्लास तक के बच्चों के एग्जाम समाप्त हो चुके हैं। कुछ स्कूल में अभी बच्चों के रिजल्ट तैयार किए जा रहे हैं। जबकि कई स्कूलों ने रिजल्ट भी जारी कर दिया। इसके लिए बकायदा पेरेंट्स को स्कूल में बुलाया गया। उन्हें बच्चे का रिजल्ट देते हुए उसकी खूबियां और उसकी कमियां दोनों ही बताई जा रही हैं।

टीचर ने दिया फीडबैक

स्कूल टीचर ने बताया है कि कॉपियां जांचने के दौरान बच्चों की कई कमियां सामने आई हैं, जिसे बच्चे दूर कर लें तो उनके माक्र्स और अच्छे हो सकते हैं। इसके साथ ही क्लास में कुछ बच्चे बातें भी करते हैं, उन्हें इस आदत को सुधारना होगा। तभी टीचर द्वारा बताई बातें उसे समझ में आएगी। पेरेंट्स को बताया गया है, उन्हें घर पर थोड़ा ध्यान भी देना होगा। नए सेशन की शुरुआत से ही बच्चे की छोटी-छोटी गलतियों को सुधारा जाएगा तब उसके माक्र्स भी अच्छे आएंगे।

बच्चों को सुधारनी होंगी ये गलतियां

- स्पेलिंग मिस्टेक।

- हैंड राइटिंग में सुधार।

- एग्जाम से पहले अच्छे से रिवाइज करें।

- क्वेश्चन पेपर पर दिए निर्देश का पालन करें।

- टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान देना होगा।

- जितने शब्दों में आंसर देना है उतना ही लिखें।

- क्लास में टीचर की बात इग्नोर कर दोस्तों से बातें करना।

सीबीएसई स्कूल- 125

आईसीएससीई स्कूल- 25

स्कूल में 1 से लेकर 8 वीं तक के एग्जाम समाप्त हो गए हैं। कोरोना काल में पढ़ाई प्रभावित होती रही है। इसलिए अब समय से नया सेशन स्टार्ट किया जा रहा है।

अजय शाही, डाएरेक्टर आरपीएम एकेडमी

बच्चों के एग्जाम समाप्त हो गए, उनका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। बच्चे का लय ना टूटे इसलिए समय से पढ़ाई शुरू कराई जा रही है। स्कूल में तैयारी कर ली गई है।

अमरीश चंद्रा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर

होली के पहले सभी बच्चों के एग्जाम समाप्त करा लिए गए हैं। मार्च लास्ट वीक में स्कूल में बच्चों की नए सेशन की पढ़ाई स्टार्ट हो जाएगी। पैरेंट्स को मैसेज कर दिया गया है।

हेमंत मिश्रा, डायरेक्टर एबीसी पब्लिक स्कूल

अप्रैल में एग्जाम खत्म होने के साथ ही अब नया सेशन भी स्टार्ट किया जा रहा है। बच्चे पूरे लय में है। समय से पढ़ाई शुरू होगी तभी वे हर सब्जेक्ट अच्छे से पढ़ पाएंगे।

राजीव गुप्ता, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज