गोरखपुर (ब्यूरो)।सरकारी अस्पतालों में इंन्फ्लूएंजा के मरीजों की भरमार है लेकिन सरकार के निर्देश के बाद भी यहां के दो सबसे संस्थान जांच किट का इंतजार रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग ने बुधवार को जेम पोर्टल पर 96 जांच किट का ऑर्डर कर दिया है। उम्मीद है कि तीन दिन में किट आ जाएगी। क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) ने इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) से किट की मांग की और उम्मीद जताई है कि शीघ्र ही किट आ सकती है। इसके बाद जांच शुरू कर दी जाएगी। एम्स, बीआरडी मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल के मेडिसिन ओपीडी में पहुंच रहे मरीजों में लगभग 30 परसेंट सर्दी-जुकाम, बुखार व सांस फूलने से परेशान हैं। ये लक्षण इन्फ्लूएंजा के ही हैं। दिल्ली में इन्फ्लूएंजा के नए स्ट्रेन एच 3 एन 2 के मामले बढऩे के साथ ही सरकार ने चिकित्सा संस्थानों को सतर्कता बरतने का निर्देश जारी कर दिया था। साथ ही गोरखपुर में आरएमआरसी व बीआरडी मेडिकल कॉलेज को जांच की जिम्मेदारी सौंप दी है। ताकि सर्दी-खांसी-जुकाम व बुखार के मरीजों में इन्फ्लूएंजा का नया स्ट्रेन मिले तो उसकी रोकथाम के एहतियाती कदम उठाए जा सकें। लेकिन निर्देश के लगभग 10 दिन बाद भी यहां जांच शुरू नहीं हो पाई है। जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी लैब आरएमआरसी व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पास है।

दिल्ली से आएगी किट

मेडिकल कॉलेज के पास बायोसेफ्टी लेवल- थ्री (बीएसएल-थ्री) लैब है। आरएमआरसी के पास भी मोबाइल बीएसएल-थ्री लैब है। दावे जीनोम सिक्वेंसिंग के किए जाते हैं। लैब खुली तो दावा यही किया गया था कि जब महामारी फैलेगी तो जीनोम सिक्वेंसिंग कर वायरस के नए स्ट्रेन के बारे में पहचान की जाएगी और उसकी रोकथाम के उपाय खोज जाएंगे। मोबाइल बीएसएल लैब सरकार ने इसीलिए प्रदान की है ताकि जहां बीमारी फैले, उन गांवों में जाकर मौके पर ही जांच की जा सके। लेकिन दोनों संस्थान सरकार का निर्देश मिलने के बाद भी 10 दिन तक उदास रहे। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने जेम पोर्टल पर इसकी खरीदारी का आर्डर दे दिया है। किट दिल्ली से आएगी, इसलिए माना जा रहा है कि इसमें तीन दिन का समय लग सकता है।

इन्फ्लूएंजा के नए स्ट्रेन की जांच के लिए 96 किट का ऑर्डर दे दिया गया है। तीन दिन के अंदर किट आने की उम्मीद है। इसके बाद जांच शुरू कर दी जाएगी। बीच में शासन से किट आ सकती है, इसके बाद जांच में कोई दिक्कत नहीं होगी।

-डॉ। अमरेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, माइक्रोबायालोजी विभाग, बीआरडी मेडिकल कॉलेज

आइसीएमआर से इन्फ्लूएंजा जांच किट की मांग की गई है। उम्मीद है कि शीघ्र ही किट आ जाएगी, इसके बाद जांच शुरू कर दी जाएगी। हमारे पास लैब तैयार है, विशेषज्ञ भी हैं। इन्फ्लूएंजा जांच का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है।

-डॉ। अशोक पांडेय, मीडिया प्रभारी, आरएमआरसी