गोरखपुर : Gorakhpur News: रामगढ़ताल में एक बार फिर खेल प्रेमियों को रोइंग का रोमांच देखने को मिलेगा। गत वर्ष खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद गोरखपुर को दूसरी बार राष्ट्रीय स्तर की रोइंग प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इसके तहत 22 से 26 अक्टूबर तक 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा। तिथि घोषित होने के साथ ही प्रतियोगिता की तैयारी शुरू हो गई है। इसमें 24 राज्यों की टीमों के लगभग तीन सौ से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे।
गोरखपुर के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे
भारतीय नौकायन संघ के तत्वावधान में उप्र रोइंग एसोसिएशन खेल विभाग के सहयोग से होने वाली यह प्रतियोगिता दो वर्गों (पुरुष व महिला) में आयोजित होगी। दोनों के पांच-पांच इंवेंट होंगे। इनमें ङ्क्षसगल स्कल्स, डबल स्कल्स, काक्सलेस पेयर और काक्सलेस स्कल्स शामिल हैं। सभी प्रतियोगिताएं सिर्फ 500 मीटर की होंगी। जबकि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स रोइंग प्रतियोगिता में पांच सौ और दो हजार मीटर की प्रतियोगिताएं हुई थीं। प्रतियोगिता को लेकर रोइंग कोच गणेश निषाद के दिशा-निर्देशन में स्थानीय खिलाडिय़ों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। रोइंग कोच ने बताया कि प्रतियोगिता में इस बार गोरखपुर के खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
गत वर्ष मई में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की रोइंग प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के बाद एक बार फिर गोरखपुर को 25वीं सब जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है। तिथि घोषित होने के साथ ही तैयारी शुरू हो चुकी है। रोइंग देखने वाले खेल प्रेमियों को पांच दिन तक रामगढ़ताल में रोइंग का रोमांच देखने को मिलेगा।
- आले हैदर, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी