गोरखपुर (ब्यूरो)। साफ-सफाई का देखने वाली वाली निजी फर्म ने आर-1 टू आर-5 नियमों का पालन करते हुए टास्की केमिकल का यूज शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन को स्वच्छता सर्वेक्षण में इंडियन रेलवे के बाकी स्टेशनों की तुलना में अच्छी रैैंकिंग प्राप्त हो सके। रात के वक्त भी साफ-सफाई का होगी। जितनी भी मशीनें सफाई के काम में यूज होंगी। वह सभी बैट्री से आपरेट होंगी, ताकि बिजली नहीं होने पर भी सफाई का काम न रुकें।

3 राइड ऑन, 6 वॉक बिहाइंड करेगी सफाई

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से 9 नवंबर तक साफ-सफाई के लिए सेमी मैकेनाइज्ड क्लीनिंग के जरिए सफाई का टेंडर अक्टूबर 2023 से किंग सिक्योरिटी गार्ड सर्विसेज प्राइवेट कंपनी को दे दिया है। स्टेशन के साफ-सफाई के लिए 3 राइड ऑन, 6 वॉक बिहाइंड मशीन, 7 जेड ट्रैक मशीनों से लैस है। जो सभी 9 प्लेटफॉर्म पर 24 घंटे सफाई करने का काम करेगी। राइड ऑन जहां स्क्रब करके पोछा लगाने का काम करेगी। वहीं बैट्री से ऑपरेट होने वाली वॉक बिहाइंड मशीन वैक्यूम के जरिए छोटे-छोटे गंदगी के कण को क्लीन करने का काम कर रही है।

बैट्री से ऑपरेट होने वाली हैैं हाईटेक मशीनें

कंपनी के ब्रांच मैनेजर दीपक पांडेय ने बताया कि सेमी मैकेनाइज्ड क्लीनिंग के लिए हाईटेक मशीनें मंगाई गई हैैं। जो 24 घंटे स्टेशन की सफाई करेगी। इसके लिए 15 सुपरवाइजर, 120 सफाई कर्मचारी, एक मैनेजर व मशीन को रिपेयरिंग के लिए एक टेक्नीशियन रखा गया है। जबकि पहले 200 से ऊपर सफाई कर्मचारी काम करते थे, लेकिन अब मशीनों के माध्यम से सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

टास्की केमिकल का हो रहा यूज

स्टेशन के साफ-सफाई केलिए टास्की केमिकल का यूज शुरु कर दिया गया है। जो र्हाइजिन को मेनटेन करता है। इसके साथ ही यात्रियों को पोछा लगने के बाद अच्छी खुशबू का एहसास हो, इसके लिए फर्श पर अच्छी क्वालिटी का फिनायल का यूज होगा। इसके लिए 50 हजार फिनायल का इस्तेमाल होगा। वहीं हार्पिक और एसिड के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर का भी 20 हजार कंज्यूमिंग है।

फैक्ट फीगर

- प्लेटफॉर्म की संख्या - 1-9 तक

- राइड ऑन मशीन - 3

- वॉक बिहाइंड मशीन - 6

- जेड ट्रैक प्रेशर मशीन - 7

- सुपरवाइजर - 15

- सफाई कर्मचारी - 120

- मैनेजर - 01

- मशीन रिपयेरिंग के लिए टेक्नीशियन - 01

रेलवे स्टेशन को साफ-सुथरा रखने के लिए सेमी मैकेनाइज्ड की आधुनिक मशीनें लगाई गई हैैं, जो 24 घंटे सफाई करेंगी। इसके लिए निजी फर्म के कर्मचारी सभी हाईटेक मशीनों को आपरेट करेंगे, उनकी जिम्मेदारी होगी कि स्टेशन को साफ-सुथरा रखना होगा।

- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे