गोरखपुर (ब्यूरो)। सिटी के ऐसे ही कुछ खास लोगों को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से रविवार को कोर्टयार्ड द मैरियट में आर्गनाइज प्रोग्राम में गोरखपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, डीडीयूजीयू वीसी प्रो। पूनम टंडन, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर ने चुनिंदा शख्सियत को गोरखपुर गौरव अवॉर्ड से नवाजा। इस दौरान प्रोग्राम के टाइटल स्पांसर विकास केजरीवाल और पॉवर्ड बाई स्पांसर सेंट पॉल स्कूल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अमरीश चंद्रा भी सम्मानित पर्सनॉलिटी का प्रोत्साहन करते रहे।

दीप प्रज्ज्वलन से शुरुआत

कोर्टयार्ड द मैरियट के हॉल में सम्मान समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। प्रोग्राम में डीडीयूजीयू वीसी प्रो। पूनम टंडन, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, वीके ग्रुप के डायरेक्टर विकास केजरीवाल, सेंट पॉल स्कूल के डायरेक्टर अमरीश चंद्रा, ज्योतिर्विद पं। नरेंद्र उपाध्याय, दैनिक जागरण गोरखपुर के जीएम प्रवीण कुमार, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सम्पादकीय प्रभारी शिशिर मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मान समारोह की शुरुआत की। संचालन प्रकृति त्रिपाठी ने किया। दैनिक जागरण गोरखपुर के जीएम प्रवीण कुमार, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के सम्पादकीय प्रभारी शिशिर मिश्र और मार्केटिंग हेड विश्वनाथ त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया।

अवॉर्डीज ने शेयर किया एक्सपीरियंस

सम्मान समारोह की शुरुआत के साथ ही एक-एक कर अवॉर्डीज के नाम बोले जा रहे थे, तब कोर्टयार्ड का हाल तालियों से गूंज जा रहा है। अवॉर्डीज के साथ आए उनके परिजन तालियां बजाकर उनका मनोबल और बढ़ा रहे थे। इसके साथ ही अवॉर्ड के साथ हर कोई अलग-अलग परिवार के साथ सेल्फी भी लेता दिखा। इस प्रोग्राम के बीच में एक-एक कर अवॉर्ड पाने वाले अवॉर्डी ने अपना एक्सपीरियंस और संघर्ष की कहानी को सभी से शेयर किया।

क्या बोले गेस्ट

मैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बहुत बधाई देता हूं कि उन्होंने ऐसे प्रतिभावान लोगों को चुनकर उन्हें सम्मानित किया। इस सम्मान की वजह से उनका उत्साह बढ़ेगा और दूसरों को भी आगे बढऩे और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। गोरखपुर और यहां के लोगों की टैलेंट की गूंज अब हर जगह सुनाई देती है। कोई भी शहर अच्छे कार्य और वहां के लोगों के व्यवहार और संस्कृति से ही जाना जाता है।

डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी गोरखपुर

गोरखपुर प्रतिभाओं से भरा है। यहां की प्रतिभा का जब सम्मान होता है तो और भी लोग ऐसा करने के लिए प्रेरित होते हैं। उनके अंदर भी कुछ बड़ा करने का जज्बा जागृत होता है। यह बहुत अच्छी बात है कि यह जिम्मेदारी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बखूबी निभा रहा है। अच्छे लोगों का चयन करके उनका सम्मान करना एक अच्छी पहल है। सम्मान ही हमें यह बताता और समझाता है कि हम आम लोगों से अलग हैं, हमने कुछ अलग करके दिखाया है। अब मैं आगे और अच्छा करूंगा।

डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव, मेयर गोरखपुर

कभी-कभी हम अपनी आजादी और टैलेंट से अंजान और उसको समझ नहीं पाते हैं। हम अपने आप को लिमिटेड रखने लगते हैं। इस अवॉर्ड के जरिए लोग अपने टैलेंट को पहचानेंगे और उनकी कहानी अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बनेगी। इसके बाद वह फील्ड में आजाद होकर और अच्छा करने का प्रयास करेंगे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा यह बहुत ही अच्छी पहल है। मुझे पूरी उम्मीद है ऐसे सम्मान समारोह का आयोजन यह आगे भी करता रहेगा।

अमरीश चंद्रा, डायरेक्टर, सेंट पॉल

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा यह बहुत ही अच्छा इनिसिएटिव है। इससे पहले भी आईनेक्स्ट द्वारा कई ऐसे इवेंट आर्गनाइज किए गए हैं, जिससे समाज हर तबका अपने हेल्थ के प्रति अवेयर होता है और हुआ भी है। यह आयोजन आईनेक्स्ट को पब्लिक से कनेक्ट करते हैं। खासकर यूथ इस अखबार को बहुत पसंद करते हैं। एक सम्मान रिनाउंड पर्सनॉलिटी को शो करता है साथ ही उसे पाने की चाह में और भी लोग प्रेरित भी होते हैं। यह बहुत ही अच्छी पहल है।

प्रो। पूनम टंडन, वीसी, डीडीयूजीयू

मैं दैनिक जागरण आईनेक्स्ट परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। उन्होंने ऐसा प्रोग्राम कराया। जहां पर शहर के सितारे एक साथ चमक रहे हैं। मुझे इस समारोह में जुडऩे का अवसर मिला। यह मेरे लिए भी गौरव का विषय है। गोरखपुर गौरव सम्मान पाने वालों से मैं बस इतना कहूंगा कि उन्हें अभी और भी अवॉर्ड पाने हैं, इसी तरह वह अपना कदम समाज की भलाई में आगे बढ़ाते रहें। यह सम्मान समारोह उनके जीवन में एनर्जी का काम करेगा।

विकास केजरीवाल, डायरेक्टर, वीके ग्रुप

ये हुए सम्मानित

डॉ। आरडी मुखीजा, डायरेक्टर मुखीजा स्किन एंड लेजर क्लीनिक

आरडी सिंह, चेयरमैन, केआईपीएम गीडा गोरखपुर

हितेश पांडेय, डायरेक्टर, हितेश पांडेय क्लासेज

डॉ। मीना अधमी, डायरेक्टर, मदर मरियम ग्लोबल स्कूल

डॉ। अभिजीत सरकारी, डायरेक्टर, सरकारी मेडिकेयर सेंटर

रामवृक्ष यादव, एसआई ट्रैफिक पुलिस

डॉ। रंजना बागची, डायरेक्टर, बागची नर्सिंग होम एंड टेस्ट ट््यूब बेबी सेंटर

एडवोकेट नितिश सोलंकी, प्रोपराइटर, सोलंकी एंड एसोसिएट्स

रिटायर्ड कर्नल ओपी सिंंह, समरेंद्र सिंह, डायरेक्टर, मेसर्स साई फिलिंग

अजय अग्रहरि, डायरेक्टर, एक्सिस क्लासेज

प्रदीप कुमार सिंह, डायरेक्टर, एमसीए पब्लिक स्कूल

डॉ। डीके गुप्ता, डायरेक्टर, ग्रीनलैंड हॉस्पिटल एंड एनीटाइम फिटनेस

सरिता तिवारी, डायरेक्टर, सूर्या स्कूल

आकृति पांडेय, डायरेक्टर, सृजन मेंटल साइकोथेरेपिस्ट

डॉ। सच्चिदानंद, डायरेक्टर, एहसास डे एडिक्शन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर

डॉ। मुकेश शुक्ला, डायरेक्टर, आरजी न्यूरो स्पाइन एंड मेडिकेयर क्लीनिक

डॉ। गौरांग श्रीवास्तव, डायरेक्टर, गोरखनाथ डेंटल हॉस्पिटल

स्पांसर -

प्रेजेंटिंग पार्टनर - विकास केजरीवाल, वीके ग्रुप

पॉवर्ड बाई - अमरीश चंद्रा, सेंट पॉल स्कूल