गोरखपुर (ब्यूरो)।

खिलाडिय़ों के मूल्यांकन के लिए गठित पांच सदस्यीस समिति ने सुपर 100 में चयनित सभी 22 खिलाडिय़ों को अनिवार्य रूप से 18 मार्च को उपस्थित होने का निर्देश दिया था। उनमें से महज 11 खिलाड़ी ही उपस्थित हुए थे। उसके बाद शेष खिलाडिय़ों के फेलोशिप पर खतरा मंडराने लगा था। उसके बाद आधा दर्जन खिलाडिय़ों ने मूल्यांकन समिति से अलग-अलग कारणों बताकर समय मांगा है। छात्रों के हित और उन्हें पूरा मौका मिले, इसे देखते हुए मूल्यांकन समिति ने 28 मार्च तक अपने सभी शैक्षणिक व खेल प्रमाण पत्र जमा करने की मोहलत दी है।

मानक के अनुसार नहीं कई प्रमाण पत्र

मूल्यांकन समिति से जुड़े सूत्रों के मुताबिक प्रवेश के समय सुपर 100 फेलोशिप के लिए राष्ट्रीय खिलाड़ी होना पात्रता थी लेकिन जो प्रमाण पत्र जमा हुए हैं, उनमें कई के प्रमाण पत्र जिला व प्रदेश स्तरीय प्रमाणपत्र ही थे। समिति इस ङ्क्षबदु को भी जांच के दायरे में रखेगी।

होली के दिन दो केंद्रों पर होगी सीबीएसई इंटर की परीक्षा

-सुबह 10:30 से 1:30 बजे तक होगी इंटर मास मीडिया प्रश्न पत्र की परीक्षा

-होली के मद्देनजर सिटी कोआर्डिनेटर ने पूरी की परीक्षा की तैयारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इंटर की परीक्षा होली के दिन मंगलवार को भी होगी। बोर्ड द्वारा पूर्व घोषित समय सारिणी के अंतर्गत मास मीडिया प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होनी है। शहर के दो केंद्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा में यूं तो सिर्फ 20 परीक्षार्थी ही शामिल होंगे, लेकिन इसके लिए तैयारी उसी तरह ही होगी जैसे अन्य प्रश्नपत्रों की परीक्षा के दिन हुई है। होली के दिन परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी से लेकर अभिभावक सभी परेशान हैं। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर अजित दीक्षित ने बताया कि देश के अधिकांश हिस्सों में 25 मार्च को होली मनाई जा रही है। बोर्ड ने इसी को ध्यान में रखकर समय सारिणी निर्धारित की थी। लेकिन कुछ शहरों में 26 मार्च को होली मनाने के निर्णय से परेशानी बढ़ गई है। यह पहला मौका है जब होली के दिन बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है। उन्होंने बताया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण कराने के लिए हमने पूरी तैयारी कर ली है। बोर्ड से तैनात पर्यवेक्षक से लेकर कक्ष निरीक्षक व केंद्र व्यवस्थापक सभी उस दिन ड्यूटी करेंगे। अभिभावकों से अपील है कि वह बच्चों को लेकर ही केंद्र पर आएं। किसी भी सूरत में बच्चों में अकेले न भेजें।