गोरखपुर (ब्यूरो)। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वीसी प्रो। पूनम टंडन ने विजेताओं को प्रमाण पत्र व मेडल से सम्मानित करते हुए कहा कि अंग्रेजी विभाग के द्वारा किए जा रहे नवाचार सराहना की। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व विकास भी होता है। पुरस्कार प्राप्त स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निरंतर होने चाहिए। विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता कला संकाय प्रो। कीर्ति पांडेय ने कहा अंग्रेजी विभाग अपने नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए विभाग के अध्यक्ष प्रो। अजय शुक्ला ने लिटरेरी क्लब की विशेषताओं उससे सम्बन्धित सभी गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन प्रो। आलोक कुमार ने किया। संचालन एमए। द्वितीय सेमेस्टर की श्वेता व अफ्फान ने किया। कुलगीत की प्रस्तुति प्रकृति पटेल व स्वागत
गीत आरुषि गौतम ने पेश किया।