गोरखपुर (ब्यूरो)।चीफ गेस्ट के तौर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन और स्पेशल गेस्ट के तौर पर ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष विशाल सिंह, हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आरएसओ आले हैदर ने किया। कॉम्प्टीशन के फाइनल मुकाबले 16 फरवरी को खेले जाएंगे। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भी शामिल होने की उम्मीद है।

यह रहा रिजल्ट -

हॉकी -

पहले सेमिफाइनल में एमएलजेड ने लक्ष्य स्पोट्र्स एकेडमी को 6-1 से शिकस्त दी।

दूसरे सेमिफाइनल में रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम ने मौलाना आजाद को 5-1 से हराया।

वॉलीबाल -

पहले मुकबाले में भैरोपुर ने एमपी इंटर कॉलेज को 25-17, 25-12 से शिकस्त दी।

दूसरा मुकाबला रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम ने कृष्णानगर को 25-0, 25-0 से हराकर अपने नाम किया।

तीसरे मैच में एमपी इंटर कॉलेज ने फ्रेंड्स क्लब को 25-8, 25-9 से शिकस्त दी।

चौथे मैच में भैरोपुर ने जंगल कौडिय़ा को 25-19, 25-14 से हराया।

पांचवें मैच में रामपुर ने फ्रेंड्स क्लब को 25-9, 25-8 से मात दी।

बैडमिंटन -

अंडर-13 ब्वाएज सिंगल मुकाबले में हुसैन अंसारी ने अक्ष पांडेय को 30-12 से हराया, हर्षवर्धन ने शुभ श्रीवास्तव को 30-18 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

अंडर-15 ब्वाएज सिंगल्स में उदय प्रताप ने अभिजीत को 30-16 और अक्ष पांडेय को 30-19 से शिकस्त दी।

अंडर-13 गल्र्स सिंगल्स में शमीमा खातून ने खुशी कुमारी को 30-12 और रिद्धिमा यादव को 30-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

अंडर-15 गल्र्स में शगुन कुमारी ने खुशी यादव को 30-18 और गौरी को 30-7 हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

रेसलिंग -

मेल कैटेगरी -

वेट कैटेगरी फस्र्ट सेकेंड थर्ड

40 केजी निखिल सोनू विवेक सिंह

45 केजी रुदल सन्नी यादव यांश शाह

48 केजी निकेश सतीराज राज यादव

51 केजी अरविंद सौरभ सुरंदम पांडेय

55 केजी अनुज यादव चंद्रभूषण अंकित यादव

65 केजी पवन चौहान विक्रांत सिंह आलोक यादव

फीमेल कैटेगरी -

वेट कैटेगरी फस्र्ट सेकेंड थर्ड

40 केजी कविता शिवानी कामिनी

43 केजी रागिनी मानसी एंजल

46 केजी प्रीति वैष्णवी उन्नति

49 केजी प्रकाशनी कंचन साक्षी

53 केजी सरोज प्रीति शिवानी

57 केजी साक्षी कौशली ज्योति

61 केजी शिखा शिखा शर्मा शिखा यादव