गोरखपुर (ब्यूरो)। इस सड़क पर दोनों पटरियों के दुकानदारों ने चौड़ाई को लेकर नाराजगी जताई, एक स्थानीय शख्स ने आईजीआरएस पर शिकायत की तो अफसर ने मामले को आश्चर्यजनक तरीके से रफादफा कर दिया। आईजीआरएस पर निस्तारण में जो जवाब दिया गया है, उसमें प्रकरण जीडीए का बताया जा रहा है। जबकि सड़क निगम के वार्ड में है। पार्षद छत्रधारी और जीडीए के अफसर भी निगम की ही बता रहे हैं। अगर यह सच है तो निगम के अफसर को ऐसा क्या करना पड़ा, इसकी चर्चा शुरू हो गई है।

चौड़ाई को लेकर शिकायत

भगत चौराहे से रामपुर जाने वाली सड़क का निर्माण चल रहा है। विगत दिनों स्थानीय निवासी भावेश त्रिपाठी ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई कि एक तरफ सड़क की चौड़ाई ज्यादे और दूसरी तरफ कम की जा रही है। ऐसे में मध्य से नापकर दोनों तरफ सड़क को बराबर रखा जाए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिकायत पर बाद ठेकेदार व जेई आए और बातचीत कर मामले को रफादफा कराने में लग गए।

चार दिन से काम बंद

स्थानीय नागरिक गजेंद्र सिंह ने बताया कि विवाद के चलते चार दिन से काम बंद हैं। बीच सेंटर से सड़क के दोनों तरफ बराबर चौड़ाई का काम कराया जाना सुनिश्चित हुआ है लेकिन कई लोग नाली से नाली का सेंटर लेना चाह रहे हैं। इसी तरह तमाम तरह अन्य कई तरह के अवरोध भी है। हालांकि मामला नगर निगम की ही है।

प्रकरण अगर नगर निगम का है तो इसे सुलझाया जाएगा। हालांकि लिखित में दिया गया है तो हो सकता है कि मामला जीडीए से ही संबंधित हो। मामले की जांच कराई जाएगी।

निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त