गोरखपुर (ब्यूरो)। सूचना मंदिर के सदस्यों की दी। लोगो ने जब खोजबीन की तो बगल के खेत में खाली दान पात्र मिला। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व दान पात्र से करीब 22 सौ रुपया निकाल लिया गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी है। अभी कोई तहरीर नहीं मिला है.जांच पड़ताल की जा रही है।

फरार आरोपित के घर नोटिस चस्पा

गगहा थाना एरिया के ग्रामपंचायत बेलकुर का फरार आरोपति के घर गगहा पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया है। सोमवार रात कार्यवाहक थाना प्रभारी राकेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ वांछित आरोपित बेलकुर निवासी पद्युम्न्न के घर पहुंचकर मुनादी कराते हुए नोटिस चस्पा किया।

धड़ल्ले से काटे फलदार वृक्ष, जिम्मेदारों को पता नहीं

गगहा एरिया के मामखोर में आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने स्थित बाग में लकड़ी कारोबारियों द्वारा कई फलदार वृक्ष काट लेने की जानकारी मिली है। आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने आम के कई पुराने पेड़ मौजूद हैं, पिछले दो दिन से फलदार वृक्ष की बैटरी चलित आरी से कटान होती रही। कटान के बाद मंगलवार शाम तक कटे पेड़ की लकड़ी व टहनियां ट्राली पर लादकर लकड़ी कारोबारी लेकर चले भी गए। इसकी भनक जिम्मेदारों तक नहीं पहुंची। नाम न लिखने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की मिलीभगत से पेड़ों की कटान हुई है। इस संबंध में वन रेंजर शिवजीत सिंह का कहना है कि जानकारी नहीं है, पता करवाते हैं।