गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान किन्नर वाहनों पर पथराव का प्रयास किए और वाहनों के ऊपर चढ़कर उत्पात मचाया। करीब डेढ़ घंटे तक अफरातफरी का माहौल रहा और पुलिस मनाने में जुटी रही। दोपहर एक बजे किन्नर शांत हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दो दिन का समय देकर चले गए।

ये हुआ था मामला

सहजनवां थाना क्षेत्र के रिठुआखोर मोड़ के पास बाइक सवार बदमाशों ने भीमापार निवासी 35 वर्षीय तान्या किन्नर को रविवार दोपहर में गोली मार दी। पीडि़ता की तहरीर पर छह नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ। रविवार की शाम को किन्नरों ने खूब बवाल किया। सोमवार को सुबह दर्जनों की संख्या में किन्नर सहजनवां थाना पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिसको लेकर सीओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह ने आधा घंटा तक बातचीत किया मगर किन्नर नहीं माने और हिरासत में लिए गए किन्नर को सामने बुलाने की मांग पर अड़ गए। नाराज किन्नर थाने में हंगामा करने के बाद गेट पर पहुंच गए और नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद फिर हाईवे पर पहुंच गए और नग्न प्रदर्शन के साथ ही हाइवे को जाम कर उत्पात मचाने लगे। इस दौरान ट्रक और पिकअप पर पथराव भी किया गया। साथ ही वाहनों के बोनट पर चढ़ कर गाली देने लगे। करीब आधा घंटा तक हाइवे जाम रहा और पुलिस कर्मियों ने समझा बुझाकर शांत कराया। सीओ कैंपियरगंज रत्नेश्वर सिंह ने कहा कि किन्नरों को समझा कर शांत कर दिया गया है। आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

किन्नरों के सामने असहाय दिखी पुलिस

सोमवार को सहजनवां पुलिस असहाय दिखी। सीओ के नेतृत्व में सहजनवां, गीडा और पीपीगंज थाने की फोर्स के साथ पीएसी भी तैनात थी लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई कि किन्नरों से मोर्चा संभाल सकें।

दरोगा ने किन्नरों को खरीद कर दिए कपड़े

सहजनवां थाना और हाइवे पर आक्रोशित किन्नरों ने विरोध में अपने कपड़े फाड़ दिए और नग्न होकर प्रदर्शन करने लगे। किन्नरों के नग्न होने से राहगीरों को शर्म आने लगी, जिसके बाद गीडा थाना पर तैनात एक दरोगा ने किन्नरों को समझा कर दुकान पर लेकर गए और उनको अपने पास से धन खर्च कर कपड़ा खरीद कर पहनाया।

किन्नरों का पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम

सहजनवां में दो घंटे तक चले किन्नरों के हंगामे के बाद से पुलिस कर्मी समझाते रहे। इस दौरान तीन किन्नरों ने पुलिस कर्मियों से बात किया और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया।

पुलिस ने एक आरोपित को किया अरेस्ट

सहजनवां थाना क्षेत्र में रविवार को गांही- रिठुआखोर मोड़ पर किन्नर को गोली मारने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार किरन नाम की एक किन्नर को घघसरा पुलिस ने कसरवल गुरु नानक ढाबे के पास से सोमवार अपराह्न 3.30 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी घघसरा विनय कुमार सिंह ने कहा कि शेष आरोपित लोगों की तलाश की जा रही है।