गोरखपुर (ब्यूरो)। इसी क्रम में सर्वोदय किसान बालिका इंटर कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कौड़ीराम, संयुक्त व्यापार मंडल कौड़ीराम कार्यालय, कम्पोजिट विद्यालय कौड़ीराम, पुलिस चौकी कौड़ीराम में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।

ब्लॉक प्रमुख ने गगहा ब्लॉक पर फहराया ध्वज

शुक्रवार को एरिया के गगहा विकास खण्ड मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख शिवाजी चन्द,थाना गगहा में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, हाट शाखा गगहा में विपणन निरीक्षक राधेश्याम यादव, चेतना जागृति एकेडमी सोनईचा में प्रबन्धक विनय कुमार पाण्डेय, सुमित्रा नर्सिंग होम में डॉ। अंगद यादव, जानकीलाल मेमोरियल अस्पताल हाटाबाजार में डॉ। प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, युवराज नर्सिंग होम में डॉ। उपेन्द्र प्रजापति, विवेक मेडिकल स्टोर एण्ड क्लिनिक में डॉ। आर के भारती, वैभव नर्सिंग होम हाटाबाजार डॉ। विक्रम मद्धेशिया, पंचायत भवन कहला में प्रधान प्रतिनिधि देव प्रकाश राय, अन्नत ईट भ_ा पर विनोद कुमार राय, आरएल मेमोरियल पब्लिक स्कूल मझगांवा में प्रमोद शाही, ओपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल पर बालेन्दु ओझा, किसान ईट भ_ा पर धर्मेन्द्र राय, लीलावती सिंह स्मारक इंटरमीडिएट कॉलेज भैसहा में राधामोहन सिंह, ब्लूमिग फ्लावर एकेडमी डेमुसा में प्रबन्धक रविन्द्र प्रजापति ने झण्डारोहण किया।

शहीदों को दी सलामी, फहराया झंडा

थाना परिसर हरपुर-बुदहट में थानाध्यक्ष विशाल उपाध्याय ने शहीदों को सलामी देने के बाद झंडारोहण किया। इसी क्रम में राम सरन ईंगुरदानी आइडियल इंटर कालेज हरपुर-बुदहट में समाजसेवी दयाशंकर गुप्ता, जीपी इंटरनेशनल स्कूल बिसुनपुरा में पारस नाथ दूबे, प्रा वि देवरिया में प्रधान प्रमोद राय, प्रा वि बुदहट में प्रधान संजय शुक्ला एडवोकेट, प्रा वि रघुनाथपुर में मिथिलेश गुप्ता, प्रा वि परमेश्वरपुर में रामानंद निषाद, प्रा वि, रेवड़ा में आलोक यादव, प्रा वि रामपुर गुल्टही में राम सागर यादव, प्रा वि अनन्तपुर में जोखू साहनी, प्रावि सिसवा - गंगा देवरिया में श्याम विशाल उर्फ टिंकू मिश्रा, प्रा वि सोनबरसा में आनन्द सिंह, प्रा वि सुगौना में जयश्री गुप्ता, प्रा वि गंगटही में विजय पांडेय, प्रा वि बरयाभीर में रामाज्ञा यादव, प्रा वि कटसहरा में गंगा प्रसाद बेल्दार, प्रा वि पचौरी में आनन्द यादव, प्रा वि भदरखी में विवेक चौधरी, प्रा वि मझौरा में सत्यप्रकाश कन्नौजिया, प्रा वि रामपुर गरथौली में ओमप्रकाश गुप्ता, प्रा वि बैदौली में अवधेश सिंह,प्रा वि झकहीं में अजय सिंह , प्रा वि चेचुआपार में सुशील सिंह,विद्युत उपकेंद्र केन्द्र अनन्तपुर हरपुर में जे ई मनोज यादव रेशमा रावत इंटर कालेज तथा शारदा प्रसाद रावत डिग्री कालेज भीटी रावत में प्रबंधक पूर्व विधायक यशपाल रावत, राम अधार चौरसिया इंटर कालेज मकटापार में प्रधानाकार्य दिलीप गुप्ता , प्रावि में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भीटी रावत ने प्रा वि में, समाजसेवी मुरारी यादव ने व्यामशाला, ग्राम प्रधान कसरवल वंशी यादव ने प्रा तथा जूनियर वि में, ग्राम प्रधान मुंडा कोडऱा उमाशंकर ने प्रा वि में, ग्राम प्रधान टेकुआपाति राम प्रसाद ने प्रा तथा जूनियर वि में, ग्राम प्रधान खिरीडाड़ विजय उर्फ त्रिपुरारी कंपोजित विद्यालय में, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भड़सार चंदन साहनी ने प्रा वि में, ग्राम प्रधान संजय कुमार जोगियाकोल ने प्रा वि में, साधन सहकारी समिति सचिव रमेश चंद ने केशोपुर तथा सा स समिति सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह भीटी रावत में, बसिया ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मंटू सिंह ने झंडारोहण किया।

सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में मना गणतंत्र दिवस

सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, चौरी चौरा में मुख्य अतिथि विधायक ई .श्रवण निषाद, चेयरमैन, प्रशासिका, प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाचार्या द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर देशभक्ति गीत, भाषण जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। चेयरमैन डॉ। अभिमन्यु दुबे एवं प्रशासिका डॉ। गीता दुबे ने विद्यार्थियों को आदर्श छात्र, आदर्श नागरिक बनकर अपने उत्तरदायित्व तथा कर्तव्य का निर्वहन करने एवं बीआर अंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद जैसा महान व्यक्तित्व बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्य रवि पाण्डेय, उप-प्रधानाचार्या सरोज वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में दिनेश शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, बीर बहादुर यादव, मनीष पाण्डे, संतोष पाण्डे, रंजना सचान, मंजू मणि आदि मौजूद रहे।

एमसीए पब्लिक स्कूल में मना गणतंत्र दिवस

एमसीए पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि सभासद दिनेश सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मुख्य सेवक प्रदीप सिंह, एजुकेशनल डायरेक्टर रत्ना सिंह उपस्थित रहीं। अपराजिता मिश्रा आदि छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत बेबी पांडेय, बट्टू भगत, हर्षिता यादव, अंशिका आदि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। वहीं सेमरी स्थित रेड रोज चिल्ड्रेन स्कूल में मुख्य अतिथि सुनील तिवारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य गोपाल तिवारी, अमित तिवारी, अभिषेक तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

समाजसेवा मे अग्रणी रहे कौशल किशोर चौबे

व्यक्ति का कर्म ही उसे महान बनाता है। स्व। कौशल किशोर चौबे हमेशा समाजहित में कार्य करते रहे। लंबे समय तक प्रधान रहते हुए वे लोगो के दिल मे अपना स्थान बना लिए थे। उनके नाम पर उमड़ी भीड़ उनके कर्मो को चरितार्थ कर रहा है। ये बातें पूर्व विधायक विनयशंकर तिवारी ने कही। वे शुक्रवार को बड़हलगंज क्षेत्र के बेलसड़ी गांव मे शांन्तिदवी मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पूर्व प्रधान स्व। कौशल किशोर चौबे के पुण्य तिथि पर आयोजित कंबल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह को नेपोग्रेका के प्राचार्य प्रोफेसर राकेश पांडेय, डा प्रभात चतुर्वेदी, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष तिवारी, दिनेश पाण्डेय, बसंत पासवान, अमरजीत यादव, अजय दुबे ने भी संबोधित किया। संचालन कार्यक्रम आयोजक भूनेश्वर चतुर्वेदी ने किया। प्रधान दयाशंकर तिवारी, सुरेंद्र तिवारी,अमूल्यचंद चतुर्वेदी, वशिष्ट चौबे, शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष आनंद तिवारी,गदाधर दूबे, प्रदीप सिंह, व्यास चौबे, गर्ग मुनि चौबे आदि मौजूद रहे।