Gorakhpur Crime News: गोरखपुर, प्यार में साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाले दो प्रेमी जोड़ों ने शनिवार को सुसाइड कर लिया। जिले के चिलुआताल और गोला थाना क्षेत्र को दो प्रेमी जोड़े के सुसाइड में तीन की मौत हो गई। चिलुआताल में मजनू चौकी क्षेत्र के एक गांव में प्रेमी जोड़ों का शव पानी के टंकी में लगे राड से लटकता मिला। वहीं, गोला में सरयू घाट पर बैठकर बातचीत कर रहे एक प्रेमी जोड़ा नदी में कूद गया, जिसमें युवक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फंदे से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव
जानकारी के अनुसार, चिलुआताल थाना के मजनू चौकी के जमुआड़ निवासी किंजल कनौजिया (19) पुत्री संजय कन्नौजिया व निखिल निषाद (19) पुत्र अमित निषाद एक दूसरे से प्यार करते थे। जगतबेला स्थित झिनकू प्रसाद बिंदेश्वरी इंटर कॉलेज से एक वर्ष पूर्व कक्षा नौ की परीक्षा पास पास करने के बाद दोनो घर पर ही रह रहे थे। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच इतनी नजदिकियां बढ़ गई। इसके बाद दोनो ने साथ जीने-मरने की कसम खा ली। शनिवार को दोनों पानी की टंकी के पीलर में लगे राड से एक ही दुपट्टे लटक गए। आस-पास के लोगों ने जब शव देखा को चिलुआताल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि किजल तीन बहनों एक छोटे भाई में तीसरे नम्बर की थी। निखिल भी दो भाई एक बहन में दूसरे नम्बर का था।
सूत्र के अनुसार, दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी जब उनके घर वालों को इसके बारे में जब पता चला तो यह बात नागवार लगी। घरवालों ने अपने-अपने बच्चों को समझाया। दोनों की जाति अलग है। इस बात से आहत होकर प्रेमी युगल ने पानी की टंकी के नीचे फांसी से लटक कर अपनी जान दे दी। वहीं, मामले में हत्या की आशंका भी जताई जा रही है। घटना की सूचना पर एसपी नार्थ, सीओ कैम्पियरगंज, थानाध्यक्ष चिलुआताल संजय कुमार मिश्रा के साथ फोरेन्सिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल की। युवक और युवती की फंदे से लटकते शव मिले हैं। दोनो आस पास के गांव के रहने वाले थे। ग्रामीणों ने बताया की दोनो में प्रेम संबंध थे। प्रथम दृष्टया आत्महत्या है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और अग्रिम जांच की जा रही है।
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
प्रेमी जोड़े ने सरयू में लगाई छलांग
- राहगीरों के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने युवती को बचा लिया
- गोला के सरयू घाट की है घटना, युवक को जाना था बेंगलुरु
गोला : बारानगर गांव में शनिवार को दोपहर में सरयू घाट पर बैठकर बातचीत कर रहे युगल नदी में कूद गए। राहगीरों के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने युवती को तो बचा लिया, लेकिन युवक की डूबने से मृत्यु हो गई। खोजबीन करने पर कुछ देर बाद उसका शव मिला। मौके पर पहुंचे स्वजन का रो-रोकर हाल बेहाल है।
सुरदापार राजा गांव निवासी राजकेश यादव सुबह नौ बजे घर से यह कह कर बाइक से निकला था की वह आइटीआइ में प्रवेश लेने जा रहा है। दोपहर में पिता सुरेंद्र यादव को सूचना मिली कि राजकेश सरयू में डूब गया। वे लोग मौके पर पहुंचे तो घाट पर शव पड़ा था। वहां एक युवती भी बैठी रो रही थी।
नहीं होने देंगे शादी
राजकेश को लेकर परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला पहुंचे। वहां युवती ने बताया कि बगल के गांव की रहने वाली है। राजकेश से उसका काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेंगलुरु जाने की जानकारी देकर उसने मिलने के लिए सरयू घाट पर बुलाया था। बातचीत में उसने कहा कि परिवार के लोग दोनों की शादी नहीं होने देंगे इसलिए तय हुआ कि दोनों डूबकर जान दे देंगे। पहले मैं नदी में कूदी, इसके बाद राजकेश। रास्ते से गुजर रहे लोगों के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन राजकेश डूब गया। प्रभारी निरीक्षक गोला मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि दो भाइयों में छोटा राजकेश इंटर पास करने के बाद बेंगलुरु चला गया था। कुछ दिन पहले वह परीक्षा देने घर आया था। परिवार के लोगों ने बताया कि आइटीआइ में प्रवेश लेने की बात कहकर वह घर से निकला था। शनिवार शाम को ही उसे बेंगलुरु जाना था।
हत्या की आशंका
घटना के बाद युवक राजकेश की दादी ने हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा की मैं ये नहीं मानूंगी उसकी मौत डूबने से हुई है, उसका मोबाइल भी हमे नही मिला है आखिर मोबाइल कहा गया अगर नहाते हुए डूबा है तो उसका मोबाइल भी तो रखा होना चाहिए वो मिला ही नही।
नही दिखे लड़की के परिजन
मौके पर जब घटना की सूचना दोपहर में मिली तो उसके बाद जैसे ही शव सीएचसी गोला पहुंचा, तुरंत ही परिजनों व आसपास के लोगो का आना जाना शुरू हो गया, लेकिन लड़की के परिजनों या रिश्तेदारों में से कोई भी देखने को नहीं मिला।