गोरखपुर (ब्यूरो)। स्टूडेंट - भईया मुझे जाने दीजिए, सर से मिलने जाना है। बहुत जरुरी है।

सिक्योरिटी गार्ड - आप पहले आईकार्ड दिखाइए, उसके बाद ही एंट्री मिलेगी।

स्टूडेंट - आईकार्ड नहीं है मेरे पास

सिक्योरिटी गार्ड - जब आईकार्ड नहीं है तो फिर एंट्री नहीं मिलेगी।

दरअसल, इस तरह के कम्यूनिकेशन डीडीयूजीयू के मेन गेट दिखाई दे रहे है.स्टूडेंट्स, रिसर्च स्कॉलर्स, टीचर समेत कर्मचारियों के अलावा कोई भी आउटसाइडर नहीं प्रवेश कर सकेगा। लेकिन आउटसाइडर के प्रवेश करने और सिक्योरिटी गार्ड से बहस करने का सिलसिला बदस्तूर कुछ दिनों से जारी है। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी बिना आईकार्ड दिखाए एंट्री नहीं पा सकेगा।

युवकों ने किया था स्टंट

बता दें, यूनिवर्सिटी कैंपस में 12 हजार से उपर स्टूडेंट्स पढ़ाई करते है, लेकिन कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश करने और सिक्योरिटी गार्ड के उदासीन रवैये के कारण कुछ दिन पहले फोर व्हीलर सवार युवकों ने स्टंट किया था, इस दौरान गाड़ी पलट गई थी। बड़ा हादसा होने से टल गया। उसके बाद से ही प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम ने सख्ती शुरु कर दी है। वहीं चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश पांडेय की माने तो आउटसाइडर को किसी भी कीमत पर एंट्री नहीं दी जाएगी। स्टूडेंट्स को अपने आईकार्ड भी दिखाने होंगे।

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अच्छा कदम उठाया है। आये दिन तेज रफ़्तार गाडिय़ों के चलते दुर्घटना होती है। स्टूडेंट्स के सुरक्षा के लिए यह ज़र्रूरी था।

-आंचल, स्टूडेंट

गर्मी की वजह से थोड़ी दिक़्क़त तो होगी क्यूकि कैंपस बहुत बड़ा है लेकिन हमारी सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी ने अच्छा स्टेप लिया है।

-सौम्या

जरुरी नहीं है कि सभी लोग गलत तरीके से गाड़ी चलाते हों। यूनिवर्सिटी ने सभी पे बैन लगा कर स्टूडेंट की समस्या बढ़ा दी है।

-अभिषेक

सामान्य रूप से यूनिवर्सिटी के अंदर गाड़ी संभलकर और धीरे चलानी चाहिए। जिससे गाड़ी कंट्रोल में रहे लेकिन कुछ स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी की रोड को रेसिंग ट्रैक बना रखा था। यूनिवर्सिटी में बहुत ही अच्छा रूल निकाला है।

-आशी

यूनिवर्सिटी कैंपस में अराजक तत्वों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी आउटसाइडर एंट्री नहीं पा सकेगा। आईकार्ड दिखाकर ही एंट्री मिलेगी।

प्रो। सतीश पांंडेय, चीफ प्रॉक्टर, डीडीयूजीयू