। उन्होंने बताया कि परीक्षा वंचित छात्र-छात्राएं शुक्रवार को पुन: प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बोर्ड की ओर से इसके बाद कोई अवसर छात्रों को प्रदान नहीं किया जाएगा। प्रयोगात्मक परीक्षा मुख्य परीक्षा की भांति सीसी कैमरे की निगरानी में परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा संपादित कराई जाएगी। छूटे हुए छात्र-छात्राएं अपने पंजीकृत विद्यालय अथवा डीआइओएस कार्यालय से संपर्क स्थापित कर जिले के निर्धारित केंद्र या विद्यालय से सूचना प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हो जाए।