गोरखपुर (ब्यूरो)। जिसे स्कैन करते ही संबंधित शिक्षक का फोटो सहित संपूर्ण ब्योरा मसलन नाम, ड्यूटी का नाम, फोटो, विद्यालय का नाम, अध्यापक का विषय, पद व मोबाइल नंबर आदि जानकारी सामने आ जाएगी।

चार दिन पहले कार्यमुक्त होंगे शिक्षक

बोर्ड ने शिक्षकों का परिचय पत्र प्रधानाचार्यों के पैनल पर जारी किया है, जिसे डाउनलोड कर डीआईओएस से हस्ताक्षर कराकर वितरित करेंगे। साथ ही डीआईओएस द्वारा जारी इनविजिलेटर की सूची के अनुसार प्रधानाचार्य कक्ष निरीक्षक का नाम अंकित कर इस बार परीक्षा से चार दिन पूर्व यानी 22 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए 19 फरवरी को ही कार्यमुक्त कर देंगे। उसी दिन कक्ष निरीक्षक को संबंधित परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग भी करनी होगी।

वेबसाइट पर जिनके नहीं हैं नाम, उनके भी परिचय पत्र जारी

जिन शिक्षकों का परिषद की वेबसाइट पर नाम अंकित नहीं है। उनके लिए बोर्ड ने सादा परिचय पत्र प्रधानाचार्यों के पैनल पर जारी किया है, ताकि उनकी कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई जा सके। यह परिचय पत्र डिस्ट्रिक्ट व विद्यालय कोड अंकित करते हुए बोर्ड ने जारी किया है।

बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक बनाने में केंद्र व्यवस्थापक पहले खेल कर देते हैं। विषय से संबंधित बाहरी शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में तैनात कर दिया जाता था। केंद्र व्यवस्थापकों की इस मनमानी पर परिषद ने रोक लगाने के लिए कक्ष निरीक्षक बनाने की प्रक्रिया में बदलाव किया है। परिषद ने शिक्षकों का ब्योरा पहले ही वेबसाइट पर अपलोड करा लिया था। इसी आधार पर परिचय पत्र जारी किए गए हैं।

डॉ। अमरकांत सिंह, डीआइओएस