गोरखपुर (ब्यूरो)।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट है। इसको लेकर मंडल के सभी अधिकारियों के साथ एडीजी डॉ। के एस प्रताप कुमार ने मंगलवार को ऑनलाइन मीटिंग की। इस दौरान सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर चर्चा हुई और एडीजी ने 22 जनवरी तक सभी अलर्ट रहने का निर्देश दिया। एडीजी ने बताया कि नेपाल बॉर्डर पर ड्रोन उड़ाकर निगरानी की जाएगी। साथ ही एक माह के अंदर वहां किराए पर घर लेने वाले लोगों का वेरिफिकेशन कराया जाएगी। इसके लिए पुलिस टीम को निर्देशित कर दिया गया है।

श्रद्धालुओं से करें अच्छा व्यवहार

एडीजी ने बताया कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम में नेपाल से भी श्रद्धालुओं का जत्था आएगा। साथ ही नेपाल से गोरखनाथ लगने वाले मंकर संक्रांति मेले में भी भारी भीड़ खिचड़ी चढ़ाने आती है। ऐसे में उन्हें कोई परेशानी ना हो इसका खास ध्यान रखने के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है।

बॉर्डर एरिया में दिए जाएंगे ड्रोन

एडीजी ने बताया कि सोमवार को बॉर्डर एरिया का निरीक्षण किया है। वहां मैदानी इलाका अधिक होने की वजह से उसकी निगरानी के लिए ड्रोन आवश्यक है। एडीजी ने वहां के पुलिस अधिकारियों से निगरानी के लिए जरूरत के हिसाब से ड्रोन की डिमांड करने को कहा है। जहां भी जरूरत होगी वहां ड्रोन अवेलबल कराया जाएगा। एडीजी ने आगे निर्देशित करते हुए कहा कि बॉर्डर से सटे होटलों में भी डेली रूटीन में तलाशी करनी है। वहां रूकने वालों का आधार कार्ड से लगाए वहां रूकने का उद्देश्य भी पुलिस पता करेगी। होटल, ढाबा और सड़कों पर 22 जनवरी तक रेग्युलर चेकिंग अभियान चलाया जाए।