गोरखपुर (ब्यूरो)।घटना गुलरिहा इलाके के एक गांव में रविवार रात की है।

जनता दरबार में लगाई गुहार

दो दिन पहले हुई इस घटना को पहले तो पुलिस ने दबाने की कोशिश की। लेकिन, मंगलवार की सुबह पीडि़ता गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंच गई। सीएम की फटकार के बाद आनन फानन में पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ रेप, लूट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया। पुलिस का कहना है, बाकी दो फरार आरोपियों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

गंदी नियत रखता था सुजीत

चिलुआताल इलाके की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया है कि मेरे पति शहर से बाहर रहकर काम करते हैं। मेरे गांव का ही रहने वाला सुजीत निषाद हमेशा मेरे ऊपर गंदी नियत रखता है। महिला ने बताया कि बात 26 फरवरी रात की है। वह और उसके परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे। आधी रात सुजीत अपने तीन अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाने लगा। जैसे ही मैंने दरवाजा खोला सुजीत ने मेरी गर्दन पर चाकू लगा दिया। इसके बाद चारों मुझे पकड़कर पास के गेहूं के खेत के पास चकरोड पर ले गए। जहां चारों ने मेरे साथ बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बनाया।

दो आरोपी अरेस्ट

वहीं, इंस्पेक्टर गुलरिहा मनोज कुमार पांडेय ने बताया, महिला की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रेप, लूट और धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों सुजीत निषाद और धीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दो बाकी आरोपियों की तलाश चल रही है। जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।