गोरखपुर (ब्यूरो)।छत की बल्ली से रस्सी के सहारे उसने फंदा लगाया था। मंगलवार सुबह पत्नी की नींद खुली तो वह फंदे से लटककर रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घर पर पति और पत्नी के बीच हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, भोला विश्वकर्मा गांव पर ही वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। सोमवार की रात शराब के नशे में घर पर पहुंचा और इसी बात पर उसका पत्नी से विवाद हो गया। नाराज पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ सोने चली गई। इधर रात में गुस्से में भोला ने फंदा बनाकर लटक गया। रोज की तरह मंगलवार सुबह जब पत्नी की नींद खुली और पति को फंदे से लटके देखा तो दहाड़े मारकर रोने लगी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए और फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस शव पोस्टमॉर्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है। भोला की एक 13 साल की लड़की, एक दस का साल और एक सात साल का बेटा है।

By: Inextlive | Updated Date: Tue, 24 Jan 2023 22:58:36 (IST)