गोरखपुर (ब्यूरो)। हत्या शराब पार्टी में शामिल एक दोस्त ने की, जो फरार है। वहीं मृत युवक की पहचान गीडा थाना के भीलोरा निवासी शशांक पांडेय (28) के रूप में हुई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम से शव मिलने के बाद परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया। वहीं, परिजनों ने गीडा में शव रखकर जाम लगाने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने समझा बुझाकर घर भेज दिया।

गांजा का भी सेवन किया

गीडा के भीलोरा निवासी विनोद उर्फ पप्पू पांडेय का बेटा शशांक गुरुवार की रात्रि में गोरखपुर के रानीबाग निवासी अपने पुराने मित्र अमन राय और गांव के अमरीश, वरूण, दादू, नितेश के साथ गांव के ही पश्चिम लल्ला के बगिया में शराब पार्टी मनाई। वहां उन लोगों ने गांजा का भी सेवन किया। इसके बाद शशंक अपने मित्र अमन राय को छोडऩे अन्य दोस्तो संग शहर के लिए निकला। अमरूद मंडी में शशांक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अन्य दोस्त फरार हो गए। लेकिन अमन राय नामक दोस्त ने घटना की सूचना पहले अपनी मां को दिया फिर मृतक की मां को बताया। मृतक के परिजन जब घटना स्थल आये तब तक अमन वहां था लेकिन इसके बाद वह भी फरार हो गया। मृतक की मां ने सुचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भेजा। वहीं, भोर में 5 बजे एसपी सिटी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस व स्वाट टीम ने मामले में एक लड़की, लड़की की मौसी, शराब पार्टी में शामिल एक युवक व अन्य युवकों के परिजनों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पुछताछ कर रही है। पुलिस ने पिस्टल से गोली मारने वाले दोस्त की पहचान कर ली है। जल्द ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

सूचना देने वाला दोस्त रानीबाग का

अमन राय मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है। वह परिवार समेत रामगढ़ताल क्षेत्र के रानीबाग में रहता है। रानीबाग में ही मृतक का ननिहाल है। वह वहां पहले रहता था, जिससे दोनों की दोस्ती हुई थी, जो लड़की हिरासत में ली गई है। वह अमन राय की बहन है। उसी से प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जताई जा रही है।

वाई फाई का था काम

मृतक शशांक पांडेय अपने गांव के ही आशीष के साथ एयर टेल कंपनी का वाई फाई लगाने का काम करता था। जब कि पिता विनोद पांडेय उर्फ पप्पू गोरखपुर कलेक्ट्रेट कचहरी में वाहन स्टैंड पर प्राइवेट काम करते है। इनकी दो संताने थी। जिसमें मृतक शशांक तथा छोटी लड़की तन्नू है।

गोली मारकर युवक की हत्या हुई है। घटनाक्रम में सभी को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी सिटी