गोरखपुर (ब्यूरो)। इस समय शेयर मार्केट में यूथ्स का इंट्रेस्ट तेजी से बढ़ रहा है। बड़े शहर के तर्ज पर अब गोरखपुर के यूथ्स भी ट्रेडिंग में इंवेस्टमेंट के लिए इंस्टीयूट और शेयर मार्केट क्लासेज ज्वाइन कर रहे हैं। क्योंकि शेयर मार्केट कभी-कभी ऐसे लॉस में डाल देता है, जहां पर आपकी सारी मेहनत पर पानी फिर सकती है।

केस-1

देवरिया क्षेत्र के रहने वाले एक युवा जो कि अभी एक स्टूडेंट था। उसने अपने दोस्तों को शेयर मार्केट में इंवेस्ट करते हुए देखकर खुद भी इंवेस्ट करने लगा और थोड़े अमाउंट लगाने के बाद उसने ज्यादा कमाने के चक्कर में करीब 6 लाख रूपए गवा दिए।

केस-2

चिलुआताल क्षेत्र में रहने वाले लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखा जिसमें शेयर मार्केट में तीन गुना फायदा लेने की बात कही गई। जिसके लालच में फंसकर युवक ने 26 लाख रूपए गवा दिए।

पूरी जानकारी के बाद ही करें इंवेस्ट

फाइनेंस एक्सपर्ट आशुतोष ने बताया कि आजकल शेयर मार्केट यूथ्स को तेजी से अट्रैक्ट कर रहा है। लेकिन हमेशा इंवेस्ट करने से पहले मार्केट की जानकारी जान लेनी चाहिए। हालांकि यूथ्स अब ट्रेडिंग क्लासेज ले रहे हैं और साथ ही एक्सपर्ट से रिक्मंडेशन भी ले रहे हैं, जो कि शेयर मार्केट मेें सबसे ज्यादा जरूरी है।

शेयर मार्केट के लिए ट्रस्टेड एप

ग्रो

जिरोधा

अप स्टॉक्स

एन्जल वन

ट्रेडिंग सेंटर में सीखें ये स्कील

ऑल फंडामेंटल

लॉस मैनेजमेंट

रिस्क मैनेजमेंट

साइक्लॉजी मैनेजमेंट

कोर्स इनसाइट ऑन स्टॉक

शेयर मार्केट से हो रही कमाई

शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने वाले राहुल ने बताया कि उन्होंने ट्रेडिंग इंस्टीयूट में क्लासेज अटेंड करके उनके बारीकियों को जानकर इंवेस्ट करते हैं और आज उन्होंने उसी शेयर मार्केट से लाखों रूपए कमा लिए हैं।

शेयर मार्केट में ब्राइट फ्यूचर है, लेकिन इसमें सावधानी जरूरी है, ट्रेडिंग इंवेस्टिंग के लिए बहुत जरूरी है कि उसका टर्म और कंडीशन जान लें।

ऋषभ

मैं कुछ महीनों से शेयर मार्केट में इंवेस्ट करने लगा हूं और इसके स्कील और बारीकियां जानने के लिए मैं और मेरे फ्रेंड्स क्लासेज करना स्टार्ट कर दिया है।

शैलेश

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग इंवेस्टमेंट का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है ज्यादत्र यूथ्स शेयर मार्केट में ही अपना फ्यूचर भी सेट करना चाह रहे हैं, जिसकी बारीकियां और स्कील जानने के लिए यूथ्स अब ट्रेडिंग एकेडमी और इंस्टीयूट में क्लासेज ले रहे हैं।

आशुतोष सिंह, फाइनेंस एक्सपर्ट