-पहले दिन शाम पांच बजे तक बिके 268 प्लेटफार्म टिकट

-10 रुपये निर्धारित है मूल्य, जल्द हो जाएगा 30 रुपये

GORAKHPUR: फैमिली मेंबर्स को छोड़ने रेलवे स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें जनरल काउंटरों पर भी प्लेटफार्म टिकट मिल जाएगा। रेलवे बोर्ड के दिशा- निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार से गोरखपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। पहले दिन शाम पांच बजे तक 268 प्लेटफार्म टिकट बिके थे। प्लेटफार्म टिकट दो घंटे के लिए मान्य होते हैं।

जल्द बढ़ेगा दाम

शुरुआत में टिकट का मूल्य कोरोना काल से पहले के सामान्य दिनों की तरह दस रुपये ही रखा गया है, लेकिन जल्द ही इसका दाम बढ़ जाएगा। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर लखनऊ मंडल प्रशासन ने टिकटों की बिक्री तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कीमत तय नहीं कर पाया है। कीमत बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों के स्तर पर मंथन चल रहा है। जानकारों के अनुसार एक से दो दिन में प्लेटफार्म टिकट का दाम तीस रुपये हो जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर में 14 अप्रैल 2021 से प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद थी। पिछले साल लाकडाउन होने के बाद स्थिति सामान्य होने पर 24 मार्च से 50 रुपये में प्लेटफार्म टिकट बिक रहे थे, ताकि, स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न हो।