- डीजीपी ने गोरखपुर पुलिस को पत्र लिखकर दिया निर्देश

- कहा, आसाराम के मुकदमों के गवाहों की सुरक्षा को गंभीरता से ले पुलिस

GORAKHPUR: रेप व हत्या के मामले में जेल में बंद आसाराम बापू और उसके बेटे नारायण साई के खिलाफ दर्ज मुकदमों के गवाहों को अब गोरखपुर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराएगी। पुलिस आसाराम बापू से संबंधित किसी भी शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हुए उस पर गोपनीय ढंग से कार्रवाई भी करेगी। इसके लिए यूपी के डीजीपी ने एसएसपी गोरखपुर को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। डीजीपी के पत्र को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने भी इसके लिए सभी एसपी, सीओ और थानेदारों को निर्देशित कर दिया है। जिसके तहत आसाराम व उसके बेटे नारायण साई के मुकदमों के गवाहों को उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने को कहा गया है।

तीन गवाहों की हो चुकी है हत्या

सात मार्च को जारी डीजीपी के पत्र में कहा गया है कि आसाराम बापू और उसके बेटे नारायण साई पर दर्ज मुकदमों से संबंधित गवाहों में से तीन की अब तक हत्या हो चुकी है। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में विशेष जांच टीम गठित कर केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने और घटना के वादी और गवाहों की पर्याप्त सुरक्षा कराने का निर्देश दिया गया है। इस मामले में यूपी को भी पक्षकार बनाया गया है। ऐसे में डीजीपी का निर्देश है कि आसाराम बापू के जोधपुर आश्रम में चाइल्ड रेप केस प्रकरण में वादी, गवाह और पैरोकार जो गोरखपुर जिले का निवासी हो उसे पुलिस की ओर से पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। साथ ही आसाराम से संबंधित मामलों को भी पुलिस गंभीरता से लेते हुए इस पर गोपनीय ढंग से कार्रवाई करेगी।

वर्जन