कैंट पुलिस ने आरोपित मुमताज अहमद को किया अरेस्ट

घर की कुर्की होने के पहले पुलिस के हाथ लगा शातिर

चोरी के आरोप में चार साल से फरार चल रहे आरोपित मुमताज अहमद को कैंट पुलिस ने मंगलवार को अरेस्ट किया। उसके खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था। कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस उसके घर की कुर्की की तैयारी कर चुकी थी। सीओ सुमित शुक्ला ने बताया आरोपित कहीं भागने की कोशिश में लगा था। तभी मुखिबर ने उसके बारे में सूचना दी।

चार साल से लगातार चल रही थी तलाश

सीओ ने बताया कि 14 जून 2016 की रात बेतियाहाता, शास्त्री नगर मोहल्ले के एक मकान में चोरी हुई थी। ज्वेलरी, नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चोर उठा ले गए थे। इस मामले में पुलिस की जांच में छह लोगों का नाम सामने आया। पुलिस ने पांच शातिरों को अरेस्ट कर चोरी का माल बरामद किया। लेकिन मुमताज पुलिस के हाथ नहीं लगा। लंबे से समय फरार मुमताज के खिलाफ पुलिस ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसके बाद भी जब वह हाथ नहीं आया तो पुलिस ने उसके खिलाफ कुर्की का आदेश जारी कराया। मंगलवार को उसके बारे में अचानक सूचना मिलने पर एसएसआई संतोष सिंह, दरोगा अजीत चतुर्वेदी, कांस्टेबल अभिषेक कुमार राय, धीरज सिंह, मुन्ना चौरसिया की टीम ने अरेस्ट कर लिया। मुमताज के खिलाफ शाहपुर, गोरखनाथ सहित कई थानों में चोरी, लूट, मर्डर की कोशिश सहित कई मामले दर्ज हैं।