गोरखपुर (ब्यूरो)। करीब तीन माह में 150 से अधिक पुलिस कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई हुई है। अफसरों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि कानून सबके लिए एक है।

जल्द बढऩे की सोच

रिटायर्ड सीओ शिवपूजन यादव ने कहा, नए समय में पुलिस में भर्ती होने वाले पुलिसकर्मी कम समय में आगे बढऩे का सोच रहे हैं। यही वजह है कि उनके कदम डयूटी के दौरान भटक जा रहे हैं। जबकि वह अच्छा काम करके भी आगे बढ़ सकता है।

वसूली में दरोगा समेत सिपहियों पर केस

6 फरवरी 2024 को खोराबार थाने के रामनगर कडज़हां के पूर्व चौक इंचार्ज शंभू साहनी, सिपाही विक्रांत सिंह, अरविंद पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला को निलंबित कर इनके ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया। दो फरवरी को पकड़े गए एक युवक को छोडऩे के बदले 10 हजार रुपए की डिमांड इन पुलिसकर्मियों ने की थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिसकर्मियों पर एसएसपी ने कार्रवाई की।

कब-कब हुई कार्रवाई

17 जनवरी 2024: पीपीगंज थाने में तैनात दरोगा अमित कुमार सिंह और सिपाही अमित यादव को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। दोनों पर पकड़े गए गांजा तस्करों को छोडऩे के नाम पर 30 हजार रुपये लेने का आरोप लगा था।

3 जनवरी 2024: सिकरीगंज थाने में तैनात एक महिला सिपाही के साथ थाने के ही एक दरोगा ने बदसलूकी की। सिकरीगंज इलाके में महिला अपराध से जुड़े एक मामले में पिछले दिनों थाने पर तैनात दरोगा सरवर आलम दो महिला कांस्टेबल के साथ दबिश देने दूसरे जिले में गए थे। आरोप है कि दरोगा ने इस दौरान महिला कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की। महिला कांस्टेबल ने इसकी शिकायत थानेदार से की थी। थानेदार के बाद मामला सीओ तक पहुंचा और फिर एसएसपी तक। एसएसपी ने सीओ की रिपोर्ट के आधार पर दरोगा सरवर आलम को निलंबित कर दिया।

14 दिसंबर 2023: गुलरिहा इलाके में सिपाही द्वारा किशोरी को बहला-फुसला कर छेडख़ानी का मामला सामने आया था। एसएसपी के निर्देश पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी सिपाही संदीप को गिरफ्तार कर लिया था।

3 दिसंबर 2023: एसएसपी ने सहजनवां में तैनात दरोगा संतोष कुमार सिंह, गुलरिहा में विजय शंकर यादव व सिपाही अक्षय लाल भारती को निलंबित किया था। संतोष पर आरोप था कि दो पक्षों में मारपीट के मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह गुलरिहा में विजय शंकर यादव व सिपाही अक्षय लाल भारती को आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया था।

12 अक्टूबर 2023

गोरखपुर के समन प्रकोष्ठ में तैनात लखनऊ निवासी दरोगा रवींद्र शुक्ला और उनके सहयोगी कुलवीर सिंह नेपाल से चरस लाते थे। दरोगा समेत दोनों आरोपियों को गोरखपुर और महराजगंज पुलिस ने एक साझा अभियान में गिरफ्तार कर 33 किलोग्राम चरस की बरामद किया था। दरोगा रवींद्र शुक्ला को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।

कानून सबके लिए एक समान है। हर पीडि़त की समस्या का त्वरित निस्तारण हो। यही हर पुलिसकर्मी का उद्देश्य होना चाहिए। कोई भी पुलिसकर्मी इससे इतर गलत कार्य मेें लिप्त पाया जाएगा तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी