पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा के लिए हुए कड़े प्रबंध

तीन जोन और 12 सेक्टर में बंटा शहर, एसपी करेंगे निगरानी

बकरीद पर शहर के भीतर कड़ी सुरक्षा रहेगी। शहर को तीन जोन और 12 सेक्टर में बांटकर पुलिस की ड्यूटी तैनात की गई है। जोन और सेक्टर की जिम्मेदारी एसपी, सीओ और इंस्पेक्टर के हवाले रहेगी। शहर के 10 बड़ी मस्जिदों के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन के कैमरों से भी निगरानी की जाएगी। एसपी सिटी ने बताया किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

बकरीद के लिए यह इंतजाम

गोरखनाथ, कोतवाली, राजघाट और तिवारीपुर को संवेदनशील माना गया है।

इन सभी थाना क्षेत्रों में दो-दो सेक्टर बनाकर एसपी क्त्राइम को सुपरविजन की जिम्मेदारी दी गई है।

सभी सेक्टर और जोनल अधिकारी उनको रिपोर्ट करेंगे। ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित करके फोर्स लगाई गई है।

सीओ को जोन और एसओ को सेक्टर का प्रभारी बनाया गया है। क्यूआरटी की ड्यूटी भी तैनात की गई है।

मिश्रित आबादी वाले एरिया में 40 मस्जिदों की फोटोग्राफी होगी।

इतनी फोर्स रहेगी तैनात

एसपी 02

सीओ 03

इंस्पेक्टर 12

एसआई 70

कांस्टेबल 300

महिला कांस्टेबल 35

क्यूआरटी 06

एक कंपनी पीएसी

रिक्रूट्स 231

सभी जगहों पर ड्यूटी प्वाइंट्स बनाए गए हैं। सीओ को जोन और एसओ को सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। कोतवाली और गोरखनाथ में एक्स्ट्रा फोर्स तैनात रहेगी। किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से पेश आएगी।

डॉ। कौस्तुभ, एसपी सिटी