-रीजनल स्टेडियम को लोकल कोचेज के सहारे खोलने की कवायद शुरू

-शौकीन खिलाडि़यों को प्रैक्टिस के लिए अदा करनी होगी फीस

-अब तक बहाली न होने की वजह से नहीं हैं परमनेंट या एडहॉक कोच

GORAKHPUR: गोरखपुर में खुद की फिटनेस बरकरार रखने और बेहतर खेल की बारीकियां सीखने की चाह रखने वाले खिलाडि़यों को सोमवार से राहत मिल जाएगी। स्टेडियम अथॉरिटी ने एक बार फिर खिलाडि़यों को स्टेडियम में आकर प्रैक्टिस करने की इजाजत दे दी है। सोमवार से खिलाडि़यों को स्टेडियम में एंट्री की परमिशन मिल जाएगी। हालांकि अभी उन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान देना होगा, वहीं प्रैक्टिस के लिए पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें एंट्री मिल सकेगी। ज्यादातर गेम्स की शुरुआत 5 अक्टूबर तक हो जाएगी, जबकि बैंडमिंटन और जिम करने की चाह रखने वाले खिलाडि़यों को 15 अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा।

कराना होगा रजिस्ट्रेशन

रीजनल स्टेडियम में प्रैक्टिस करने की चाह रखने वाले खिलाडि़यों को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए स्टेडियम एडमिनिस्ट्रेशन ने रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित कर दी है। साथ ही कोई रेग्युलर या एडहॉक कोच न हो पाने की वजह से खिलाडि़यों को ट्रेनिंग के लिए अलग से फीस भी देनी होगी। तब तक नए कोच की नियुक्ति नहीं हो जाती है, खिलाडि़यों को ट्रेनिंग फीस देकर ही अपना हुनर तराशना पड़ेगा।

इनकी आज से होगी शुरुआत

रेसलिंग

बास्केटबॉल

एथलेटिक्स

फुटबॉल

हॉकी

हैंडबॉल

कबड्डी

जिम्नास्टिक

बॉक्सिंग

वालीबाल

15 अक्टूबर से इनकी भी शुरुआत

बैडमिंटन

जिम

हाईलाइट्स -

रजिस्ट्रेशन फीस - 10 रुपए

कोचिंग फीस -

रेसलिंग और बास्केटबॉल - 110 रुपए प्रति सदस्य प्रति वर्ष

एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, कबड्डी, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, वॉलीबाल - 200 रुपए प्रति सदस्य प्रति माह

बैडमिंटन - 300 रुपए प्रति माह

जिम - 1000 रुपए प्रति माह

टाइमिंग -

मॉनिंग शिफ्ट - सुबह 6 बजे से 8 बजे तक

इवनिंग शिफ्ट - शाम 4 बजे से 6 बजे तक

इन बातों का रखना है ख्याल -

- एंट्री गेट पर हाथों को डिसइंफेक्ट करने के लिए सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग करानी होगी।

- जिन खिलाडि़यों में कोई सिंप्टम्स नहीं होंगे, उनको ही एंट्री दी जाएगी।

- कोई खिलाड़ी अगर कंटेनमेंट जोन में रह रहा है, तो उसकी एंट्री बैन होगी और उसे इस बात की सूचना देनी होगी।

- 10 साल से कम उम्र के खिलाडि़यों को फिलहाल ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी।

- रजिस्ट्रेशन भी लिमिटेड किए जाएंगे और संख्या पूरी हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा।

- सिर्फ उन्हीं गेम्स को परमिशन, जिसमें फिजिकल डिस्टेंसिंग पॉसिबल

- रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही मिलेगी एंट्री

- सभी खिलाडि़यों को अपने साथ आईकार्ड लाना जरूरी होगा।

- खिलाडि़यों के अलावा किसी और को स्टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री

- रजिस्ट्रेशन कराने वाले खिलाडि़यों को मास्क लाना होगा जरूरी।

रीजनल स्टेडियम में खिलाडि़यों को सोमवार से प्रैक्टिस का मौका मिल जाएगा। इसके लिए खिलाडि़यों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं ट्रेनर न होने की वजह से शौकिया खिलाडि़यों को ट्रेनिंग फीस देनी होगी।

- अरुणेंद्र पांडेय, आरएसओ