गोरखपुर (ब्यूरो)। टूरिज्म डेवलपमेंट और वाटर एडवेंचर स्पोट्र्स सेक्टर की बड़ी सौगात देने की जानकारी सीएम ने खुद दी। उन्होंने कहा, गोरखपुर विकास के नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर यूनिवर्सिटी में 316.17 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के इनॉगरेशन और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, नागरिकों के जीवन में परिवर्तन लाने का एकमात्र आधार विकास है। इस दिशा में केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बेहतरी को लेकर किए गए प्रयासों का परिणाम सबके सामने है। नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के नए गोरखपुर के सपनों को साकार करने के लिए विकास परियोजनाओं की श्रृंखला तैयार की गई है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट की दिशा में बेहतर प्रयास कर रही सरकार

सीएम ने कहा, गोरखपुर में 1990 में बंद खाद कारखाना पीएम मोदी के मार्गदर्शन में अगले माह नए स्वरूप में चलने जा रहा है। 2004 से हो रहे एम्स की मांग को भी पीएम ने स्वीकार किया और अगले माह इसका भी उद्घाटन होने जा रहा है। सीएम ने कहा कि गोरखपुर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शानदार बनाने की दिशा में भी सरकार बेहतर प्रयास कर रही है। इलेक्ट्रिक बसों के संचलन के साथ ही मेट्रो पर भी कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा, विकास की ये सभी योजनाएं खुशहाली का माध्यम हैं। इनकी सार्थकता तभी होगी जब आम नागरिक भी इनके रख रखाव व संरक्षण से जुड़ेगा। अपने संबोधन में सीएम ने सपा और बसपा की सरकारों पर जमकर निशाना साधा।

गोरखपुर-बस्ती कमिश्नरी में 5 मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की कमान संभालने के बाद स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन किया। यूपी में आजादी के बाद 70 सालों तक महज 12 मेडिकल कॉलेज थे और 2017 के बाद 2021 तक 33 नए मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज समेत छह पुराने मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाए गए हैं। कोरोना संकट में मेडिकल कॉलेज के इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक ने लोगों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सीएम ने कहा कि कभी गोरखपुर-बस्ती मंडल में अकेले बीआरडी मेडिकल कॉलेज था, लेकिन आज बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज बन गए हैं। कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का पीएम मोदी के हाथों शिलान्यास हो चुका है। अब गोरखपुर-बस्ती कमिश्नरी में पांच मेडिकल कॉलेज हैं।

बदल रही है पूर्वी उत्तर प्रदेश की तस्वीर

सीएम ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में हाइवे से लेकर एयरपोर्ट तक विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। गोरखपुर एयरपोर्ट से 14 वायुसेवा संचालित हैं। यहां से 60 किमी दूर कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो गया है। तीन दिन पूर्व वहां से भी हवाई सेवा शुरू हो गई है। कोरोना पर नियंत्रण होते ही, इंटरनेशनल फ्लाइट भी प्रारम्भ हो जाएगी। सीएम ने कहा इन व्यापक विकास कार्यों से पूर्वी उत्तर प्रदेश की तस्वीर तेजी से बदल रही है। कार्यक्रम को राज्यसभा सदस्य जय प्रकाश निषाद, एमएलसी धु्रव कुमार त्रिपाठी, विधायक संत प्रसाद और विपिन सिंह ने संबोधित किया। आभार ज्ञापन मेयर सीताराम जायसवाल ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक फतेहबहादुर सिंह, महेंद्रपाल सिंह, संगीता यादव, डॉ। विमलेश पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, डीएम विजय किरन आनंद, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

इन विकास योजनाओं का इनॉगरेशन

31.48 करोड़ से महाबीर छपरा-कुसमौल-बांसगांव मार्ग चौड़ीकरण।

14.72 करोड़ से चौरीचौरा-गवनार मार्ग का चौड़ीकरण।

12.81 करोड़ से रानीडीहा-सिक्टौर-मिर्जापुर सड़क चौड़ीकरण।

8.72 करोड़ से आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर भवन नार्मल।

8.04 करोड़ से उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की क्षेत्रीय कार्यशाला।

4.88 करोड़ से बर्डघाट रामलीला स्थल की चारदीवारी।

3.85 करोड़ से आईटीआई चरगांवा में स्मार्ट क्लास।

3.56 करोड़ से जिला कारागार में 30 की क्षमता की चार बैरक का निर्माण।

इन कार्यों का होगा शिलान्यास

84.88 करोड़ से बालापार-टिकरिया मार्ग पर टू लेन का उपरिगामी रेल पुल।

26.39 करोड़ से पिपराइच से जगदीशपुर मार्ग का चौड़ीकरण।

22.45 करोड़ से क्षेत्रीय जल विश्लेषक प्रयोगशाला नथमलपुर का विस्तार।

7.10 करोड़ से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इंदिरा महिला छात्रावास का जीर्णोद्धार।