गोरखपुर (ब्यूरो)। इलेक्शन ईयर में डेवलपमेंट अपनी गति से चलते रहेंगे, ताकि सीएम सिटी पूरे प्रदेश में डेवलपमेंट के फील्ड में सिरमौर बने। जीडीए भी विकास

में चार चांद लगाने को तैयार है। एजुकेशन और एंप्लायमेंट के क्षेत्र में बहुत कुछ होने और कर गुजरने की चाह है। नेक कार्य व्यवहार के लिए पुलिसकर्मी ट्रेंड होंगे और आईटीएमएस

से गोरखपुर में ट्रैफिक मैनेजमेंट होगा। इसलिए 22 संकल्पों से यह कहा जा सकता है कि गोरखपुर के और अच्छे दिन आने वाले हैं। ये अच्छे दिन ही सालभर गोरखपुर को न्यू ईयर

की हैप्पिनेस का अहसास कराते रहेंगे।

1. एडमिनिस्ट्रेशन: कलेक्ट्रेट का होगा निर्माण

न्यू ईयर का आगाज हो चुका है, अब नए साल में गोरखपुर जिले के डेवलपमेंट के लिए डीएम विजय किरण आनंंद ने संकल्प लिया है कि जो भी अधूरे कार्य हैैं, उन्हें पूरा

कराएंगे। कलेक्ट्रेट बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। चुनाव से पहले की जो पेंडिंग योजनाएं हैैं। उन सभी को पूरा कराया जाएगा। इन योजनाओं की रेगुलर मॉनिटरिंग

की जाएगी।

2. हेल्थ: 4-टी पर रहेगा जोर

कोरोना की संभावित थर्ड वेव से निपटने के लिए सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि ट्रेस, ट्रीट, टे्रसिंग और वैक्सीनेशन पर हमारा पूरा फोकस करेंगे। तीन हजार बेड,

1205 सरकारी अस्पताल, 927 आईसीयू, 89 पीडियाट्रिक आईसीयू और 16 ऑक्सीजन प्लांट 2022 में पूरी तरह से फंक्शनल कर लिए जाएंगे, ताकि संक्रमण से बचाने के साथ-साथ

लोगों का ट्रीटमेंट किया जा सके।

3. स्कूल एजुकेशन: लाइब्रेरी की फैसिलिटी देंगे

बीएसए रमेंद्र सिंह ने बताया, हम संकल्प लेते हैैं कि बच्चों के पठन-पाठन के लिए संसाधन उपलब्ध कराएंगे। बच्चों के लिए लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। नए

विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा से वंचित स्टूडेंट्स को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे का काम करेंगे। टीचर्स को ट्रेनिंग कराई जाएगी ताकि वह अच्छी शिक्षा दे सकें।

4. मेडिकल एजुकेशन: जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आएंगी मशीनें

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने बताया, कोविड पेशेंट के ट्रीटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए मशीनों की खरीदारी की जाएगी,

ताकि दूसरे लैब में सैैंपल भेजना न पड़े। वहीं, एम्स की कार्यकारी निदेशक डॉ। सुरेखा किशोर ने बताया, ओपीडी और आईपीडी शुरू हो चुकी है। नए साल में मेजर ऑपरेशन भी शुरू

हो जाएंगे। जो भी मशीनें अभी परचेज नहीं की जा सकी हैैं, उन्हें जनवरी-फरवरी में खरीद लेंगे।

5. निर्वाचन: ट्रांसपेरेंसी से कराएंगे इलेक्शन

जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया, 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को पूरे पारदर्शिता के साथ करवाया जाएगा। पोलिंग बूथ पर पूरी नजरें होंगी। जो

नए युवा और महिला वोटर्स हैैं, उन पर विशेष जोर होगा। बुुुजुर्गों को घर से वोट देने की सुविधा मिलेगी। इस बार पोलिंग बूथ पर 1250 की संख्या में ही लोग वोटिंग राइट्स

का इस्तेमाल कर सकेंगे। सुबह आठ से शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे, कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव होंगे।

6. पंचायतीराज: स्वच्छता पर रहेगा जोर

पंचायती राज विभाग के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया, हम संकल्प लेते हैैं कि जो भी स्वच्छता के कार्यक्रम होते हैैं, उसे पूरा कराया जाएगा। शौचालय निर्माण का

काम पूरा कराया जाएगा। कोरोना की संभावित तीसरी लहर आने पर सेनेटाइजेशन का काम कराया जाएगा। कुछ सड़कें हैैं, जो निर्माण नहीं हो सकी हैैं। उनके निर्माण कार्य

करवाएं जाएंगे।

7. बिजली निगम: सही बिल देंगे

एसई सिटी यूसी वर्मा ने बताया, नये साल में डॉटा दुरुस्त कराना, कंज्यूमर्स को सही बिजली बिल मुहैया कराने के साथ ऑनलाइन बिल देना मुख्य संकल्प रहेगा। स्टाप बिलिंग डाटा

सही करने के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति देंगे। 7 दिन के अंदर कंज्यूमर्स को सही बिल मिले। शहर में 56 हजार से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। बाकी घरों में स्मार्ट मीटर

लगाने की योजना लॉच होने वाली है। कंज्यूमर्स से अपील है कि समय-समय पर बिजली का बिल जमा करें।

8. गीडा: नई योजनाएं लॉन्च होंगी

गीडा सीईओ पवन अग्रवाल ने बताया, 2022 में कई नई योजनाएं लॉन्च होने वाली हैं। वर्तमान में सीईटीपी योजना को अप्रुवल मिल चुका है। कार्य शुरू कर दिया गया है। साथ ही

एक प्लास्टिक पार्क की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा एक फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जानी है। स्टेट से स्वीकृति मिल चुकी है। सिर्फ सेंट्रल से स्वीकृति मिलनी बाकी है। उम्मीद है

कि नये साल में इस योजना को हरी झंडी मिल जाएगी।

9. ट्रांसपोर्ट: ऑनलाइन फैसिलिटी पर रहेगा जोर

आरटीओ अनिता सिंह ने बताया, नये साल में ऑनलाइन सुविधा को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। हमारी कोशिश हैं कि पब्लिक को अच्छी से अच्छी सुविधा मिल सकें।

वहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का रिन्युअल, रजिस्ट्रेशन आदि कार्य ऑनलाइन पहले से ही चल रहे हैं। इसके और बेहतर बनाया जाएगा।

10. रोडवेज: 20 नई बसें चलाएंगे

आरएम पीके तिवारी ने बताया, नए साल में पैसेंजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए 20 नई बसें चलाएंगे। वहीं कोरोना काल में गोरखपुर से नेपाल काठमांडू के लिए बंद बस सेवा भी

शुरू की जा रही है। बस सेवा चलने से शहरवासियों को पड़ोसी देश नेपाल जाने का रास्ता और आसान हो जाएगा।

11. जीडीए: स्मार्ट बनाएंगे रोड

जीडीए प्रशासन की मानें तो शहर में दो मेन प्रोजेक्ट हैं। इसमें दो रोड सोनौली मार्ग रेलवे से एमपी पॉलिटेक्निक, काली मंदिर से मेडिकल कॉलेज रोड को स्मार्ट रोड बनाएंगे। साथ ही

सिटी के दस चौराहे शास्त्री चौक, अंबेडकर चौराहा, बेतियाहाता आदि चौराहों को अति सुंदर बनाया जाएगा। इसके अलावा गोलघर का डिवाइडर ठीक कराने के साथ आर्नामेंटल लाइटिंग

कराएंगे। महेसरा पुल, कूड़ाघाट और मोहद्दीपुर के बीच पुल का सौंदर्यीकरण होगा। अंबेडकर पार्क के साथ अन्य पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ सर्किट हाउस के पास वोट के आकार

पार्क होगा। रामगढ़ताल के पास पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा।

12. पुलिस: व्यवहार सुधारने पुलिस कर्मचारियों की होगी ट्रेनिंग

कार्य व्यवहार सुधारने के लिए पुलिस कर्मचारियों की ट्रेनिंग होगी। पहले चरण में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को ट्रेंड किया जाएगा। महिला कांस्टेबल को ट्रेंड करके उनको वर्किंग वूमेन

और छात्राओं के बीच जाकर गाइडेंस की जिम्मेदारी दी जाएगी। साल 2022 में जिले को नए पुलिस स्टेशन मिलेंगे। नई पुलिस चौकियां भी बनाई जाएंगी। पुलिस लाइन में महिला

हॉस्टल का कंस्ट्रक्शन, करीब पांच सौ बेड के बैरक, नए अग्निशमन केंद्रों के लिए बिल्डिंग का निर्माण कार्य, रामगढ़ताल थाना का नया भवन, एम्स थाना का अपना भवन, महिला

पीएसी बटालियन के लिए भवन, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाएंगे। पेडिंग घटनाओं के पर्दाफाश पर जोर रहेगा। झंगहा एरिया के ढाई लाख रुपए के इनामी

राघवेंद्र यादव की तलाश तेज होगी।

13. ट्रैफिक: सभी चौराहों पर काम करेगा आईटीएमएस

सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार प्रयास चल रहे हैं। प्रमुख नौ चौराहों पर आईटीएमएस लगाया गया है। अभी चार चौराहों पर ही आईटीएमएस काम कर रहा रहा है।

नए साल में इसका ट्रायल पूरा होने पर सभी प्रस्तावित जगहों पर कार्रवाई शुरू हो जाएगा। ट्रैफिक लाइट्स के जरिए शहर का ट्रैफिक कंट्रोल किया जाएगा। कुछ रोड्स को वन-वे करने

की तैयारी है। इसके लिए पब्लिक से फीडबैक भी लिए जा रहे हैं।

14. नगर निगम: स्वच्छता पर रहेगा फोकस

सीवेरज प्रोजेक्ट को पूरा कराकर पब्लिक को सुविधा दिलाएंगे। सैप्टिक टैंक के मलबे को ट्रीट कर निस्तारित करने के लिए शासन की तरफ से 6 करोड़ की मशीन खरीदी जा रही है।

ट्रीटमेंट के बाद मलबे से बनी खाद की बिक्री कर नगर निगम कमाई कर सकेगा। सहजनवां के सुथनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। उसे चालू किया जाएगा।

डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य भी सुनिश्चित किया जाएगा। पर्यावरण को बचाने के लिए विभिन्न जगहों पर प्लांटेशन भी करवाया जाएगा। इलेक्ट्रिक बस के रूट में बदलाव कर

उसे नौकायन से चिडिय़ाघर तक चलवाया जाएगा, जिससे पब्लिक को अच्छी सुविधा मिल सके।

15. हायर एजुकेशन: स्टूडेंट्स को देंगे फेलोशिप

शैक्षणिक गतिविधियों को बेहतर बनाने का संकल्प है। 100 खिलाडिय़ों को गोरक्षनाथ स्पोट्र्स फेलोशिप मिलेगी। नीरज चोपड़ा के नाम पर फेलोशिप दी जाएगी। डीडीयूजीयू विदेशी

भाषा का हब बनेगी। अंतराष्ट्रीय एवं मेधावियों विद्यार्थियों को 17 फेलोशिप मिलेंगी। नाथ पंथ पर अध्ययन के लिए चेयर स्थापित होगी। नैक मूल्यांकन में ए प्लस की ग्रेडिंग का

प्रयास होगा। यूनिवर्सिटी पांच रुपए में नाश्ता और 10 रुपए में भोजन कराएगी। डीडीयूजीयू में महायोगी बाबा गंभीरनाथ चेयर की स्थापना होगी। गृहविज्ञान विभाग में डे केयर सेंटर

बनेगा। सॉलिड वेस्ट, ई वेस्ट निस्तारण के लिए नगर निगम से करार होगा।

16. सराफा: हॉलमार्क ज्वेलरी बेचेंगे

सराफा मंडल अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया, सरकार की गाइडलाइन के अनुसार हॉलमार्क ज्वेलरी ही बेची जाएंगी। कोरोना को देखते हुए सभी कस्टमर्स से आग्रह रहेगा कि बिना

मास्क लगाए किसी भी ज्वेलरी के दुकानों पर मत जाएं। दुकानदार बिना आवश्यकता से बाहर न निकलें। कोविड प्रोटाकाल का पालन करें।

17. बिजनेस: समस्याओं का कराएंगे हल

लद्यु उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक उमेश अग्रहरि ने कहा, हम 2022 में संकल्प लेते हैं कि सभी लघु फैक्ट्री के हित में अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएंगे और सभी समस्या

को खत्म करने की कोशिश करेंगे।

18. रेलवे: थर्ड एसी के एलएचबी बढ़ेंगे

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया, नए साल में गोरखपुर को बड़ा ऑडिटोरियम मिल जाएगा। इसके साथ ही खिलाडिय़ों के लिए हॉकी ग्राउंड की भी व्यवस्था होगी। गोंडा

गोरखपुर लूप लाइन और भटनी-पीवकोल बाइपास लाइन पूरी कर ली जाएगी। वहीं, 10 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही कुछ और

ट्रेंस में थर्ड एसी के इकोनॉमी एलएचबी बढ़ेंगे। अभी 34 पेयर ट्रेनों में एलएचबी रेक लगाए जा रहे हैं, इससे बाकी को भी कवर किया जाएगा। 2022 तक इलेक्ट्रिफिकेशन का टारगेट

है, पूरा एनई रेलवे इलेक्ट्रिफाइड हो जाएगा, ऑफिशियल टारगेट 2023 है।

19. स्पोट्र्स: प्लेयर्स को मिलेंगे कोच

आरएसओ आले हैदर ने बताया कि कोविड की वजह से पिछली बार स्पोट्र्स एक्टिविटी पर ब्रेक लगा रहा। प्रैक्टिस प्रभावित हुई। इस बार कोविड को ध्यान में रखते हुए यह प्रॉसेस

पहले ही शुरू कर दी गई है। वक्त रहते खिलाडिय़ों को उनके कोच मिल जाएंगे। इसके साथ ही कोच नियुक्त हो जाने से खिलाडिय़ों की प्रैक्टिस भी टाइमली शुरू हो सकेगी। इससे

गोरखपुर के खाते में मेडल्स की बरसात होगी। वहीं, टाइमली खेल शुरू होने से उनके स्टेट और नेशनल लेवल पर सेलेक्शन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।

20. 26 जनवरी से मिलने लगेगी खाद

फर्टिलाइजर खाद कारखाना खुलने से लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़े हैं। एचयूआरएल के मैनेजर सुबोध दीक्षित ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर कामार्शियल प्रोडक्शन शुरू हो

जाएगा। इससे मार्केट में खाद की बिक्री हो सकेगी। पब्लिक को बाजार में आसानी से यूरिया मिल सकेगी। अभी तक फैक्ट्री में सबकुछ ठीक चल रहा है। इससे अधिक प्रोडक्शन की

उम्मीद जगी है।

21. टूरिज्म: सी प्लेन से रामगढ़ताल झील का होगा नया सवेरा

रामगढ़ताल झील को टूरिज्म के लिहाज से काफी डेवलप किया जा रहा है। गुजरते साल में वाटर स्पोट्र्सकॉम्प्लेक्स का तोहफा मिला है तो कई अन्य सुविधाएं बहाल करने की तैयारी

चल रही है। रामगढ़ताल झील में सी प्लेन उतारने को लेकर मंथन हो चुका है। उम्मीद है कि आने वाले साल में यहां से सी प्लेन का प्लान परवान चढ़ सकेगा। इसके अलावा शहर के

अन्य टूरिस्ट स्पॉट भी डेवलप हो जाएंगे।

22. जू: गेंडा और जेब्रा को देख सकेंगे गोरखपुराइट्स

गोरखपुर जू आने वाले टूरिस्ट को यहां गेंडा और जेब्रा की जोड़ी देखने को मिलेगी। इसके लिए जू एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से तैयारी कर ली गई है। इनके रहने के लिए आवास भी

तैयार है। जू के डॉ। योगेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया, जनवरी तक गेंडा और फरवरी मंथ में जेब्रा का आन्नद जू आने वाले लोग ले सकेंगे। गेंडा असम से और जेब्रा इजराइल

से मंगवाया जा रहा है। उन्होंने बताया, कैंटीन भी खोलने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टेंडर निकाला गया है।

वर्जन

नए साल की सभी को शुभकामनाएं। सालभर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का संकल्प रहेगा आरै अधूरे कार्यों को पूरा कराया जाएगा। जनहित के लिए नगर निगम कई योजनाओं के

लिए टेंडर कर चुकी है।

सीताराम जायसवाल, मेयर गोरखपुर

गोरखपुराइट्स को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। शारीरिक दूरी का पालन करें। जो भी विकास कार्य अधूरे हैैं, उसमें गति लानी

होगी। इसके लिए हम सभी प्रयासरत हैैं।

विजय किरण आनंद, डीएम गोरखपुर

पुलिस का इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप करेंगे। साथ ही साथ पुलिस कर्मचारियों की कार्यशैली में बदलाव ले आने के लिए काम करेंगे। पूरे गोरखपुर को मेरी शुभकामनाएं। पब्लिक की सुरक्षा के

लिए गोरखपुर पुलिस सदैव तत्पर है।

डॉ। विपिन ताडा, एसएसपी गोरखपुर

2022 में पब्लिक को एक नए कलेवर में गोरखपुर देखने को मिलेगा। स्मार्ट रोड बनाने के साथ चौराहों का सौंदर्यीकरण करेंगे। सर्किट हाउस के पास वोट के आकार पार्क होगा।

प्रेमरंजन सिंह, जीडीए वीसी

नैक मूल्यांकन में ए प्लस में शामिल होने के लिए प्रयास किया जा रहा है। चुनाव के लिए इलेक्शन सेल की स्थापना की गई है। राजनीति विज्ञान और विधि विभाग के अलावा अन्य

विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रो। राजेश कुमार सिंह, वीसी गोरखपुर यूनिवर्सिटी