गैजेट्स, कैलकुलेटर होंगे बैन, कोविड प्रोटोकॉल करना होगा फॉलो

- क्रीड़ा संकुल में खड़ी होंगे स्टूडेंट्स की गाडि़यां

GORAKHPUR: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी क्लासेज में दाखिले के लिए 26 अगस्त से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें इलेक्ट्रिक सामान, मोबाइल, कैलकुलेटर, बैग लाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। परीक्षा के दौरान परिसर में प्रवेश करते समय कोविड 19 के नियमों का पालन करना होगा। रूम में प्रवेश पत्र के साथ लेखन सामग्री और सेनेटाइजर ही ले जा सकेंगे। चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चंद पांडेय ने बताया कि साइकिल और मोटरसाइकिल क्रीड़ा संकुल परिसर में जमा करके ही अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।

10 सेंटर्स पर एंट्रेंस एग्जाम

प्रवेश परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से केंद्र निर्धारित कर लिए गए हैं। विश्वविद्यालय परिसर समेत कुल 10 सेंटर्स पर प्रवेश परीक्षा ऑर्गनाइज की जाएगी। सुबह 9 बजे से 11 बजे और दोपहर में 2 बजे से 4 बजे तक दो पालियों में परीक्षा होगी। वीसी प्रो। राजेश सिंह के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारियां चल रही हैं। स्नातक के बीए विषय में कैंडिडेट्स की संख्या को ज्यादा देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर के बाहर भी केंद्र बनाने का फैसला लिया गया है। यूजी के विभिन्न विषयों की कुल 4022 सीटों के लिए 65730 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया है। ऐसे ही पीजी की 1905 सीटों के लिए 20197 कैंडिडेट्स ने पंजीकरण कराया है। स्नातक की प्रवेश परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू होकर 10 सितंबर तक सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगी। परास्नातक प्रवेश की परीक्षाएं 26 अगस्त से 14 सितंबर तक चलेंगी। पीजी प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे और दोपहर में 2 बजे से 4 बजे तक होगा। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।