- डीडीयूजीयू व संबद्ध कॉलेजेज में एनुअल एग्ज़ामिनेशन के लिए तैयारियां जोरों पर

GORAKHPUR:

डीडीयूजीयू के एनुअल एग्ज़ामिनेशन की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। वहीं एग्ज़ाम को सकुशल संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉयड का गठन किया जाएगा। जो सभी परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रखेंगे। वहीं परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से सेंट्रलाइज मॉनिटरिंग की जाएगी।

213 सेंटर्स पर होगी वार्षिक परीक्षा

डीडीयूजीयू एग्ज़ामिनेशन कंट्रोलर डॉ। अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, गोरखपुर यूनिवर्सिटी व संबद्ध कॉलेजेज की यूजी सेकेंड और थर्ड इयर व पीजी लास्ट ईयर के एनुअल एग्ज़ामिनेशन के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 जुलाई से दो पाली में परीक्षाएं होंगी। इसके लिए 213 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त केंद्राध्यक्षों की बैठक 23 जुलाई की दोपहर 3 बजे यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आयोजित की जाएगी।

मांगा गया है आईपी एड्रेस

डॉ। सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग ठीक ढंग से की जा सके। इसके लिए सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी से आईपी एड्रेस मांगा गया है। ताकि एक-एक सेंटर की जानकारी प्राप्त की जा सके।