गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में वीसी प्रो। राजेश सिंह ने उन्हें स्मृति चिन्ह, साइटेशन और शॉल भेंट कर सम्मानित किया। कुंवर विजय सिंह ने कहा कि वह बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमारा संबंध गोरखपुर गोरखपुर यूनिवर्सिटी से बहुत पुराना है। नैक मूल्यांकन में 'ए प्लस प्लसÓ ग्रेड हासिल करने पर बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और इसकी पूरे देश में चर्चा है।

ए प्लस प्लस ग्रेड से अलग पहचान बनाई

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं वीसी प्रो। राजेश सिंह ने यूनिवर्सिटी के पुरातन छात्र कुंवर बृजेश सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त करने के बाद यूनिवर्सिटी ने पूरे देश में अपनी एक पहचान बनाई है। हमारी डिग्री भी देश के बड़ी यूनिवर्सिटी जितनी ही प्रेस्टीजियस है। इस अवसर पर कुंवर बृजेश सिंह के साथ उनकी पत्नी को भी मोमेंटो और शॉल भेंट कर वीसी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो। अजय सिंह ने कुंवर बृजेश सिंह के साथ यूनिवर्सिटी के छात्रावास जीवन की स्मृतियों को साझा किया। कुंवर बृजेश के सम्मान में लिखित साइटेशन का वाचन डीन आट्र्स प्रो। नंदिता सिंह ने किया। एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो। एसके सिंह ने गेस्ट्स का वेलकम किया।