गोरखपुर (ब्यूरो)। इसमे डिपार्टमेंट्स को आने वाले एक साल, तीन साल और पांच साल का प्लान बताना होगा। वीसी प्रोफेसर पूनम टंडन के सामने 11 जून को होने वाले प्रजेंटेशन के बाद इस पर फाइनल मुहर लगेगी। इसके बाद प्लान के मुताबिक ही यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट एजुकेशनल एक्टीविटीज को संचालित करेंगे। एचओडी की ओर से पेश किए जाने वाले इस विजन के मुताबिक ही यूनिवर्सिटी इन्स्ट्रूमेंट्स का डिस्ट्रीब्यूसन करेगी। 10 जून तक सभी डिपार्टमेंट्स को अपने विजन प्लान का शार्ट प्रजेंटेशन तैयार कर लेना होगा।
तीन तरीके का होगा विजन प्लान
डीडीयूजीयू के डिपार्टमेंट्स की ओर से बनने वाले विजन प्लान को एक साल, तीन साल और पांच साल के लिए तैयार किया जाएगा। इसमें यूनिवर्सिटी की एजुकेशनल क्वालिटी, टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च, इनोवेशंस और रैंकिंग को बढ़ान देने का प्रयास किया जाएगा। सभी डिपार्टमेंट के विजन प्लान नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर आधारित होंगे। विजन प्लान के मुताबिक ही डिपार्टमेंट्स को पीएम उषा योजना से मिलने वाली ग्रांट का डिस्ट्रीब्यूसन किया जाएगा। वीसी प्रो। टंडन ने बताया कि विजन प्लान से एनईपी आधारित एजुकेशन की योजना को और अधिक प्रभाव से लागू किया जा सकेगा। इससे हमें एकेडमिक एक्सीलेंस और रैंकिंग सुधार में मदद मिलेगी।