- गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर जाकर डीडीयू वीसी ने की सीए से मुलाकात

- अंतराष्ट्रीय मेगा सेमिनार पर आधे घंटे सीएम के साथ की चर्चा

GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वीसी प्रो। राजेश सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में मुलाकात की। इस दौरन यूनिवर्सिटी द्वारा 20-22 मार्च को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मेगा सेमिनार 'नाथपंथ का वैश्रि्वक प्रदेय' की तैयारियों के बारे में चर्चा की। नाथपंथ पर आयोजित होने वाले अबतक के सबसे बड़े एकेडमिक सेमिनार के उद्घाटन सत्र में 20 मार्च को सीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल हो सकते हैं।

'विश्व भर के अनुयायी को जोड़ने की आवश्यकता'

आधे घंटे से ज्यादा चली इस मीटिंग में सीएम ने कहा कि नाथपंथ पर विश्व भर में उपलब्ध साहित्य को एकत्रित कर उनके अनुवाद करने की आवश्यकता है। नेपाल, बंगाल, त्रिपुरा, ओडिशा, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में भारी संख्या में नाथ पंथ के अनुयायी है और इन राज्यों में नाथ पंथ का साहित्य भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में नाथपंथ के अनुयायी और विद्वान हैं और उन सब अनुयायियों और विद्वानों को इस संगोष्ठी में जोड़ने की आवश्यकता है। वहीं वीसी प्रो राजेश सिंह ने कहा कि डीडीयू यह सुनिश्चित करेगा कि नाथपंथ पर आयोजित यह सेमिनार विश्व भर के नाथ पंथ अनुयायियों के लिए एक प्लेटफॅार्म बनेगा। देश-विदेश में अनेक भाषाओं में उपलब्ध नाथपंथ के साहित्य को इकट्ठा कर उनके अनुवाद के लिये भी यह सेमिनार एक मंच बनेगा।