गोरखपुर (निखिल तिवारी).नाग पंचमी पर मिले इस ऑफसर का फायदा उठाने के लिए चिडिय़ाघर में लोगों भारी भीड़ देखने को मिली। आमतौर पर डेली यहां लगभग 1500 लोग घूमने के लिए आते हैं। मगर मंगलवार को यह संख्या बढ़ कर 3850 हो गई। इसमें 300 बच्चे, 6 से 12 साल की उम्र के 500 लोगों के साथ ही 12 साल से ज्यादा उम्र के 3050 लोग शामिल हैं।

सर्पेंटेरियम में रही भीड़

नाग पंचमी के दिन खास नाग देवता के दर्शन करने के लिए मंगलवार को सर्पेंटेरियम में भीड़ नजर आई। लोग वहां मौजूद सांपों को देखने के लिए पहुंचे। जू के सर्पेंटेरियम में 6 प्रजाति के 17 सांप मौजूद हैं। इसमें किंग कोबरा, रसल्स वाइपर, अजगर, दो मुंहा सांप, धामिन और पानी वाला सांप मौजूद हैं।

सिर्फ 25 रुपए में एंट्री

नाग पंचमी के अवसर पर चिडिय़ाघर में आने वाले 6 साल से 12 साल तक के टूरिस्ट्स को 12.50 रुपए और 12 साल से अधिक उम्र के टूरिस्ट्स को सिर्फ 25 रुपए चुकाने थे। गोरखपुर जू में 6 साल तक के बच्चों के लिए एंट्री फ्री है। यह डिस्काउंट सिर्फ काउंटर से टिकट लेने पर थी। यह ऑफर केवल काउंटर से टिकट लेने पर उपलब्ध था।

नाग पंचमी के त्योहार को दखते हुए सरकार ने गोरखपुर जू में टिकट का दाम आधा कर दिया था। इसको देखते हुए भारी मात्रा में लोग चिडिय़ाघर में पहुंचे। खासतौर से सर्पेंटेरियम में बहुत सारे लोग आकर नाग देवता के दर्शन कर किए।

- डॉ। योगेश प्रताप सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, गोरखपुर जू